अपराधनीमचमध्यप्रदेश

भाजपा नेता आत्महत्या मामला: राजस्व अधिकारी, पटवारी सहित एक दर्जन पर पुलिस प्रकरण दर्ज,आरोपियों की धरपकड शुरू

******************************

नीमच। बीते दिनों कुचडौ​द निवासी भाजपा नेता बलवंतदास बैरागी ने सुसाइड कर लिया था। मृतक ने सुसाइड नोट लिखा था वहीं मृत्यु के बाद एक के बाद एक 11 वीडियो सामने आए थे, जिसमें वह राजस्व अधिकारी, पटवारी और गांव के दबंग लोगों से परेशान होने की बात कहता हुआ नजर आ रहा था। जीरन पुलिस ने इस मामले में राजस्व आरआई जाबिर खान, कुचड़ोद के पटवारी नवीन तिवारी, अरनिया चूंडावत के गुलाबसिंह पिता गट्टूसिंह, बल बहादूर पिता गुलाबसिंह, लालदास पिता बद्रीदास बैरागी, गोपाल पिता मोहनदास बैरागी, रविराज पिता गोपालदास बैरागी, हिमांशु पिता लालदास बैरागी, कमलदास पिता लालदास बैरागी, चंदाबाई पति लालदास बैरागी, सुनीता पति गोपालदास बैरागी, यशोदा पति मोहनदास बैरागी सभी निवासी कुचड़ोद के खिलाफ धारा 306, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर जाँच में लिया। इनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए है।

मौत के बाद मिला इंसाफ— भाजपा नेता अपनी ही सरकार में न्याय की गुहार लगा रहा था, लेकिन कहीं पर भी सुनवाई नहीं हुई। ऐसी स्थिति में उसने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। मौत के बाद प्रशासनिक अमला सक्रिय हुआ, मृतक रास्ता खुलवाने के लिए लडाई लड रहा था, उसी रास्ते को खुलाया और भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार उसके परिजनों के बीच पहुंचे थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}