सुवासरा में एन्टी टी. बी. एवं नारकोटिक्स औषधियो के संबंध में कार्यशाला का आयोजन

***””**************”**”””””**********””””””
सुवासरा- नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को दोपहर 12 बजे एन्टी टी. बी. एवं नारकोटिक्स औषधियो के संबंध में कार्यशाला का आयोजन औषधि निरीक्षक की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर क्षय रोग रोकथाम अधिकारी आर के द्विवेदी ने विस्तारपूर्वक क्षय रोग के मरीजों की कॉउन्सिल और लोगो मे उसके प्रति जागरूकता के बारे में बताया। तहसील के सभी औषधि विक्रेता कार्यशाला में सम्मिलित हुए। कार्यशाला के दौरान ओषधि निरीक्षक जय प्रकाश कुम्हार ने उपस्थित दवा विक्रेताओं से क्षय रोग निवारण एवं नारकोटिक्स दवाओं के विक्रय की सावधानियों एवं सुचारू क्रय विक्रय का हिसाब रखने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ स्नेहिल जैन ने भी क्षय रोग मरीजो को जागरूक करने और सावधानी बरतने के बारे में दवा विक्रेताओं को बताया।कार्यशाला के दौरान दवा विक्रेता संघ के सदस्य अनिल धनोतिया, नरेंद्र सेठिया, सुनील रत्नावत, सुनील जैन, अली असगर बोहरा,डॉ पंकज काला, विष्णु पाटीदार, राजकुमार सेठिया, महेश कुमावत, सचिन गोयल, मुस्तफ़ा बोहरा, पप्पू प्रजापति,मनीष जैन सहित अन्य दवा विक्रेता उपस्थित थे।