गरोठमंदसौर जिला
एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत ग्राम पंचायत पावटी में पौधारोपण

पावटी ।गरोठ तहसील के ग्राम पंचायत पावटी में एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत माध्यमिक विद्यालय पावटी परिसर में अनुभागीय अधिकारी श्री चन्द्र सिंह सोलंकी, तहसीलदार प्रियंका मिमरोठ एवं जनपद सीईओ श्री धर्मेंद्र यादव के अतिथि में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
इस दौरान ग्राम पंचायत सरपंच नारायण सिंह राठौड़, उप सरपंच गोपाल सिंह चौहान,सचिव अभिजीत सिंह , सहायक सचिव मोहन गुर्जर ,पूर्व सरपंच गोपाल सिंह, चौहान शिवनारायण खींची, डॉ. शंभूसिंह नेपालसिंह चौहान ,नेपाल सिंह राठौड बंशीलाल यति सहित कई ग्रामीण जन उपस्थित थे।