अच्छी पढ़ाई कर, बेहतर भविष्य का निर्माण करें : मंत्री श्री डंग

********************************
मंत्री श्री डंग ने जिले में करोड़ों रुपए की लागत के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण विभाग के मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग ने जिले में करोड़ों रुपए की लागत के स्कूल, सड़क, पेयजल टंकी, आगनवाड़ी भवन केसे विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।
ग्राम हागली में 2 करोड़ 14 लाख 60 हजार से निर्मित होने वाले हागली से धानडी सड़क मार्ग का भूमिपूजन। गांव कुरावन में 1 करोड़ 75 लाख रुपए की लागत से निर्मित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन का लोकार्पण किया। ग्राम सालरी में 1 करोड़ 22 लाख 93 हजार रुपए की लागत से निर्मित होने वाले सालरी से नई आबादी सड़क का भूमि पूजन किया। ग्राम चंदवासा में 1 करोड़ 75 लाख रुपए की लागत से निर्मित चंदवासा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन का लोकार्पण एवं जल जीवन मिशन की टंकी का भूमि पूजन किया। घटया आदर्श में आंगनवाड़ी भवन का भूमि पूजन एवं बर्डीया ऊंचा से देवगढ़ सड़क का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, श्री अंशुल बैरागी, जनपद पंचायत के अध्यक्ष, जिला एवं जनपद पंचायत के सदस्य सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधि, बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, पत्रकार मौजूद थे। लोकार्पण एवं भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्री डंग ने कहा कि सरकार ने हमेशा चहुमुखी विकास की अवधारणा के साथ काम किया है। यह लोकार्पण एवं भूमि पूजन कार्य इसकी पुष्टि करते हैं। उन्होंने विशेष तौर पर बच्चों से कहा कि सभी बच्चे अच्छी पढ़ाई करें तथा बेहतर भविष्य का निर्माण करें। अच्छी पढ़ाई करने से युवाओं के सामने कई द्वार खुलते हैं। अच्छी पढ़ाई कर के व्यक्ति किसी भी फील्ड में जा सकता है। साथ ही पढ़ाई ऐसी हो जिससे स्वयं का, घर का, राज्य का और देश का कल्याण हो। स्कूली पढ़ाई के साथ सभी बच्चे खेल की गतिविधियों में भी भाग ले। इसके साथ ही अपने जनरल नॉलेज को विस्तार करें। प्रतियोगिताओं में भाग ले, उससे व्यक्ति का बहुमुखी विकास होता है। कुरावन स्कूल में 2 लाख रुपए की विधायक निधि से टीन शेड बनाने की घोषणा की। प्रदेश में विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है विकास को साकार रूप प्रदान किया है प्रदेश में सड़कों का जाल बिछा दिया गया। अभी भी सड़कें बन रही है। 16 अरब 62 करोड़ की लागत से निर्मित हो रही शामगढ़ सुवासरा सूक्ष्म सिंचाई परियोजना के माध्यम से हर खेत तक चंबल का पानी पहुंचेगा। यह एक असंभव कार्य था। जिसको सरकार ने संभव करके दिखाया। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के माध्यम से हर एक पात्र व्यक्ति को योजनाओं का लाभ दिया गया। वालयह सरकार का सपना था और इस सपने को सरकार ने पूर्ण करके दिखाया। प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में बहुत उन्नति हासिल की है। यहां तक कि अब मेडिकल की पढ़ाई भी हिंदी में होने लगी है। इस दौरान मंत्री श्री डंग ने आम नागरिकों से भेट की तथा उनकी समस्याएं सुनी। समस्याओं के समाधान के लिए आश्वासन भी प्रदान किया।