
मनासा।ग्राम पंचायत खजूरी जोरावर सिंह में स्वच्छता अभियान के तहत कचरादान साफ करवाए गए जिसमे सरपंच सुरेश सालवी, सचिव सुंदरलाल गुर्जर, उप सरपंच सत्यनारायण धनगर ,पूर्व विधायक प्रतिनिधि ओमप्रकाश धनगर ,रामू पाटीदार,राजेंद्र पाटीदार , दिनेश पाटीदार,बंशीलाल गुर्जर,राधेश्याम धनगर आदि ग्रामीण जन की मौजूदगी में कचरादान साफ करवाए गए उक्त जानकारी पत्रकार गोपाल धनगर द्वारा दी गई।