मंदसौर जिलासीतामऊ
विहिप बजरंग दल के प्रांत संगठन मंत्री एवं उज्जैन महानगर संगठन मंत्री ने किया बिशनिया खंड में प्रवास

*********************
बिशनिया- हित चिंतक अभियान को लेकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल मंदसौर जिले के नाहरगढ़ प्रखंड में प्रांत संगठन मंत्री श्री नंददास दंडोतिया एवं उज्जैन महानगर संगठन मंत्री श्री अर्जुन गहलोत नाहरगढ़ प्रखंड के बिशनिया खंड में प्रवास किया एवं अभियान में सहयोग किया इस अवसर पर प्रखंड मंत्री श्री बंटी व्यास,प्रखंड संयोजक श्री महेश सेन,प्रखंड के धर्म प्रसार प्रमुख श्री राहुल दांगी, बिशनिया खंड संयोजक जसवंत डांगी एवं देव तुल्य कार्यकर्ता गण साथ में रहे।