भारत विकास परिषद की नवीन शाखा सीतामऊ का गठन, सेठिया अध्यक्ष जैन सचिव बने

=======================
सीतामऊ। भारत विकास परिषद मध्य भारत पश्चिम प्रांत की नवीन शाखा सीतामऊ का आज पोरवाल मांगलिक भवन सीतामऊ में गठन किया नवीन शाखा का गठन परिषद के रीजनल सचिव (सेवा) श्री सुनील सिंहल एवं प्रांतीय संपर्क प्रमुख श्री अशोक मंगल नीमच प्रांतीय उपाध्यक्ष विनोद काला प्रांत शाखा विस्तार अधिकारी मुकेश दानगढ़ शामगढ शाखा अध्यक्ष महेश मांदलिया की गरिमामय उपस्थिति में सर्वसम्मति से अध्यक्ष का दायित्व संजय सेठिया (सेवानिर्वत प्रबंधक एसबीआई ) सचिव पंकज जैन (एलआईसी) एवं कोषाध्यक्ष महेश गुप्ता (उड़ान प्ले स्कूल) को दिया गया। शाखा उपाध्यक्ष मुकेश कारा सहसचिव दीपक राठौर चिकित्सा संयोजक डॉ नितिन सेठिया पर्यावरण संयोजक नरेंद्र दुबे सेवा प्रमुख प्रमोद घाटिया को दायित्व सौंपा गया मुकेश घाटिया नितेश घाटिया सहित 11 सदस्य कार्यकारिणी में लिए गए। कार्यक्रम के प्रारंभ में भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित करने के पश्चात रीजनल सचिव का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ अंत में रीजन प्रांतीय पदाधिकारी ने सभी नवीन दायित्व धारियों को बधाई दी।