06 साल से फरार चल रहे थे 3 वारंटी ,भैसोदामंडी चौकी पुलिस ने किया गिरफ्तार

===========================
भानपुरा। भैसोदामंडी चौकी प्रभारी कपिल सौराष्ट्रीय की पुलिस टीम द्वारा विगत 6 साल से फरार चल रहे स्थायी वारंटी शिवलाल पिता भाना बंजारा उम्र 27 साल, सूरज पिता भाना बंजारा उम्र 29 साल , पुरीलाल पिता भाना बंजारा उम्र 40 साल सभी निवासी बग्गा का डेरा ग्राम ढाबला माधोसिंग थाना भानपुरा जिला मंदसौर को गिरफ्तार किया है। उक्त वारंटी के विरूद्ध माननीय न्यायालय भानपुरा के प्रकरण क्र 186/17 मे स्थायी वारंट जारी होकर आरोपी लंबे समय से फरार चल रहें थे जिनको पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
उक्त कार्यवाही में भैसौदामण्डी चौकी प्रभारी एसआई कपिल सौराष्ट्रीय चौकी , आरक्षक करण गुर्जर, आरक्षक हेमंत पाटीदार, आरक्षक बाबूलाल, आरक्षक वकील दायमा, आरक्षक निलेश चौधरी का महत्वपुर्ण योगदान रहा ।