पोखरवाल बने मेघवाल समाज विकास परिषद दलोदा तहसील अध्यक्ष

************************
मंदसौर। मेघवाल समाज विकास परिषद जिला सचिव राधेश्याम सीनम ने बताया कि दलोदा तहसील स्तरीय बैठक 13-11-2022 रविवार को मंडी प्रांगण में संपन्न हुई। बैठक संस्थापक सदस्य रामचंद्र डांगी के आतिथ्य मे और जिलाध्यक्ष राधेश्याम गोरवी व जिला कार्यवाहक अध्यक्ष सुंदर बडगौत की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
इस अवसर संगठन के द्वारा दलोदा तहसील कार्यकारिणी में पदाधिकारी नियुक्त किए साथ ही आज बैठक में सामाजिक मुद्दे के साथ जिला छात्रावास निर्माण और सामाजिक शैक्षणिक आर्थिक विकास पर प्रकाश डाला गया। प्रत्येक मेघवाल परिवार से सहयोग लेने तथा वार्षिक, आजीवन सदस्यता की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया गया। इसी के साथ कार्यकारिणी विस्तार हुई जिसमें पूर्व तहसील अध्यक्ष नागुलाल डांगी को जिला उपाध्यक्ष ,तहसील प्रभारी अंबालाल डांगी वरिष्ठ शिक्षक, तहसील अध्यक्ष सत्यनारायण पोकरवाल, तहसील उपाध्यक्ष घनश्याम परमार युवा महासचिव लक्ष्मीकांता हटीला को नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ संरक्षक बगदीराम बसेर, जिला परामर्शदाता शोभाराम सूर्यवंशी, वर्दीचंद श्रीमाल, वरिष्ठ संरक्षक राधेश्याम बसेर, सीतामऊ तहसील अध्यक्ष रामलाल बडगौती, राजेश सुनार्थी मंडी व्यापारी मंदसौर, तहसील अध्यक्ष लालू सुनार्थी, मल्हारगढ़ तहसील अध्यक्ष वकतराम राठौड़, शिक्षाविद हवलाल राठौड़, जिला युवा कोषाध्यक्ष घनश्याम कमलवा, कन्हैयालाल डांगी प्राचार्य पिपलियामंडी, दलोदा तहसील युवा अध्यक्ष किशोर सूर्यवंशी, सुरेश परमार, अशोक इटायली, रतनलाल अमराजा दलोदा तहसील उपाध्यक्ष, रामचंद्र बामनीया युवा समाजसेवी विपिन डांगी जुजारलाल चांदनिया आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन शांतिलाल पोकरवाल जिला सलाहकार ने किया आभार लक्ष्मीकांत हटीला बैठक प्रभारी ने माना।