खेडा में ग्रामणों ने पकड़ा मगरमच्छ वन विभाग के हवाले किया

************************************
सीतामऊ। नगर के समीप गांव खेडा के एक छोटे से तालाब में मगरमच्छ दिखाई देने से, ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी वन विभाग ने मगरमच्छ को पकड़ने के लिए करीब पांच दिनो पूर्व पिंजरा लगाया था पर मगरमच्छ पकड़ में नही आ रहा था। वही वनविभाग ने भी पिंजरा लगाकर कार्य की इतिश्री कर ली थी। पर इस बीच मगरमच्छ तालाब से निकल कर पास के कुवे में जा गिरा जिससे ग्रामीजन दहशत में आ गए और उन्होंने मगरमच्छ को स्वयम की पकड़ने ही ठानी, वही रविवार करीब रात 02 से 03 बजे कुवे में मगरमच्छ दिखाई दिया तब ग्रामीणों ने मगरमच्छ पर काबू पाते हुए उसे रस्सी से बांध दिया और वनविभाग को सूचना देकर मगरमच्छ को उनके हवाले कर दिया।
अब ग्रामीण युवाओं द्वारा मगरमच्छ को पकड़ने की चर्चाए सीतामऊ नगर ओर आसपास के गांवों में हो रही है।