एकीकृत कन्या माध्यमिक विद्यालय कयामपुर में आकर्षक बाल मेले का आयोजन

==============================
कयामपुर।एकीकृत शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय कयामपुर में छात्र छात्राओं ने बाल दिवस पर बाल मेले का आयोजन किया जिसमें विद्यार्थियों ने लगभग 15 दुकानें लगाई जिनमें पानी पतासा, टॉफियां, रिंग खेल खिलौना, रिंग खेल, टॉफियां, पानी का खेल, ग्लास और गेंद का खेल, सजने सवरने की वस्तुएं ,सिक्के का खेल, पॉपकॉर्न, कुरकुरे ,चिप्स, टॉफियां, चने, खिलौने आदि की दुकानें लगाई गई। विद्यार्थियों ने इस बाल मेले में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बालमेले में बालदिवस गीत, प्रेरणा गीत आदि गीतों को स्पीकर पर बजाया गया। सभी विद्यार्थियों को स्वच्छता के लिए कचरा डस्टबीन में ही डालने की बीच बीच में सलाह दी जाती रही। इस बालमेले के माध्यम से विद्यार्थियों ने वस्तुओं के लेन देन, वस्तुओं के क्रय विक्रय, सामाजिकता, मित्रता, लाभ , हानि आदि बातों को प्रयोगात्मक तरीके से सीखा। विद्यालय के शिक्षकों श्री पंकज कुमार पंवार, श्री राजेंद्र सोनी, श्री सुरेश कछावा, संस्था प्रधान पंकज कुमार गुप्ता ने भी दुकानों पर खरीदारी की और बालमेले का आनंद लिया ।श्री लोकेंद्र जी जगावत, आंगनवाड़ी सहायिका श्रीमती लीलाबाई परमार, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शमा बी, पूजा राठौर, कन्या हॉस्टल सहायिका श्रीमती रचना मिश्रा आदि ने भी बाल मेले में सहभागिता की बीजेपी महिला मोर्चा मंडल अध्यक्षा श्रीमती भुवनेश्वरी सेठिया , महामंत्री श्रीमती रचना लक्षकार, कुमारी वैदेही लक्षकार ने भी बालमेले में सहभागिता की और विद्यालय की गतिविधियों को देखा। विद्यालय के संस्था प्रधान पंकज कुमार गुप्ता और सभी शिक्षकों तथा अतिथियों ने सभी विद्यार्थियो को बालदिवस और बालमेले के सुंदर आयोजन की बधाई और शुभकामनाएं दी।