बाल दिवस पर जय उमेश विद्या मंदिर अजयपुर के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम

======================
बालाराम मेहर
अजयपुर।आज के समय अपने ही गांव की जानकारी हर किसी को याद नही बच्चे कई बार घर पर माता पिता से कई बार अटपटे सवाल कर लेते है हर माता पिता हर सवाल का जवाब नही दे सकता है परंतु बच्चे सवाल वही पूछते है जो उन्हे समझ नही आता है। अगर बच्चो में बचपन से ही सीखने की लगन होती है तो भविष्य में उनसे उम्मीद की जा सकती है।
14 नवंबर बाल दिवस के अवसर पर जय उमेश विद्या मंदिर के बच्चों को विद्यालय के द्वारा ग्राम पंचायत एवं उप स्वास्थ्य केंद्र की कार्यप्रणाली एवं सुविधाओं और शासन के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को समझने के लिए बच्चों को ग्राम पंचायत एवं उप स्वास्थ्य केंद्र विजिट करवाया।
जिसके अंतर्गत बच्चों के द्वारा तैयार किए गए प्रश्नों का जवाब ग्राम पंचायत के सचिव-श्री शंकर सिंह जी एवं उप स्वास्थ्य केंद्र सी.एच.ओ श्री शक्ति सिंह जी राठौर एवं ए.एन.एम श्रीमती गीता सोलंकी के द्वारा दिए गए।
विजिट के दौरान बच्चों को ग्राम पंचायत कार्यप्रणाली एवं ग्राम पंचायत के द्वारा वसूले जा रहे हैं जल प्रकाश एवं भवन कर के उपयोग एवं शासन के द्वारा दी जा रही राशि के उपयोग एवं योजनाओं को आम जनों तक पहुंचाने की प्रणाली के बारे में श्री शंकर सिंह जी ने बताया एवं उप स्वास्थ्य केंद्र में बच्चों के द्वारा मलेरिया डेंगू कोरोना एवं अन्य कई बीमारियों के बारे में प्रश्न करते हुए सी.एच.ओ महोदय- शक्ति सिंह जी राठौड़ से बीमारियों की रोकथाम के बारे में बच्चों ने जानकारी ली।
उप स्वास्थ्य केंद्र सी एच ओ ने विद्यालय परिवार के शिक्षा के क्षेत्र में उठाए गए इस कदम की सराहना की एवं कहा कि निश्चित ही विद्यालय के इन प्रयासों के द्वारा बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने में एक महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा।