अपराधमंदसौरमंदसौर जिला

मंदसौर खत्री मौहल्ला में अवैध जुआ घर से करीब 25 जुआरी को पकड़ा

=====

मंदसौर खत्री मौहल्ला में अवैध जुआ घर से करीब 25 जुआरी को पकड़ा

मंदसौर। शहर के बीच रेलवे स्टेशन के पास खत्री मौहल्ला में अवैध जुआ घर संचालित हो रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस की विशेष टीम ने यहां छापा मारा। मौके से करीब 25 जुआरी को पकड़ा। इनके कब्जे से 6 लाख 67 हजार से अधिक की नगदी और 52 ताशपत्ती जब्त किए है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि जुआ घर सोनु चौहान के घर पर संचालित हो रहा था। जिसे पुलिस ने आरोपी बनाया है। मौके से एक स्कूटर सहित तीन बाइक भी पुलिस ले बरामद की है। सूत्रों की माने तो लंबे समय से ये जुआघर संचालित हो रहा था। लेकिन बार-बार जगह बदल दी जाती थी।

सुरजमल गौसाई उम्र 47 निवासी नालछामाता, सालिगराम पिता अमरा मेघवाल उम्र 42 निवासी ग्राम बोरखेड़ी थाना मल्हारगढ़, शाहरूख पिता फिरोज पठान उम्र 24, अदनान पिता शकील पठान दोनों निवासी बघाना जिला नीमच, कैलाश पिता मनोहरलाल निवासी प्रतापगढ़ पुलिया मंदसौर, पवन पिता गोर्वधन महाजन 43 वर्ष निवासी आलोट, सिद्दीक पिता कल्लन खां मेवाती निवासी नयापुरा मंदसौर, महिपाल पिता कमलसिंह राजपुत उम्र 25 निवासी रेलवे स्टेशन मंदसौर, अब्दुल कलीम पिता अब्दुल हक उम्र 27 निवासी नीमच, इमरान पिता रफीक कुरैशी उम्र 30, निवासी खानपुरा, कुलभुषण पिता रवीन्द्र कुमार शर्मा उम्र 36 निवासी नीमच, जाहिद पिता वाजिद खान मेवाती उम्र 35, शैलेष पिता तुलसीराम परमार उम्र 48 दोनों निवासी अभिनंदन नगर, लालचंद पिता मोतीलाल ग्वाला उम्र 39 निवासी थाना नीमच कैंट, मोनु पिता सुनील धोबी उम्र 34 निवासी जगतपुरा मंदसौर, अंकुर पिता भागीरथ ग्वाला उम्म्र 30 निवासी रामपुरा दरवाजा जावद, सादिक पिता एहमद खान पठान उम्र 30 निवासी बघाना, राहुल पिता प्रेमचंद उम्र 35 निवासी प्रतापगढ़ पुलिया मंदसौर, कमल पिता राजेन्द्र त्रिपाठी उम्र 28 निवासी अभिनंदन नगर, कमलेश पिता मनोहरलाल जैन उम्र 45 निवासी कनेरा चित्तोड़गढ़, सोनु पिता चंद्रभान चौहान उम्र 40 निवासी अभिनंदन नगर, अरिहंत पिता प्रकाश जैन उम्र 35 निवासी गांधी चौराहा पिपलियामंडी, इरफान पिता मो. उस्मान उम्र 42 निवासी खानपुरा को पकड़ा है।

कोतवाली पुलिस ने बताया कि ताशपत्ती से हारजीत का जुआ खेलते हुए विजय पिता प्रहलाद भावसार उम्र 39 निवासी खानपुरा, भूपेन्द्र पिता कमलसिंह राजपुत उम्र 50 निवासी कीटयानी,

कुछ जुआरी भाग निकले

जुआघर पर दबिश देने जब पुलिस की विशेष टीम पहुंची तो यहां से कुछ जुआरी ने भागने की कोशिश की। इस दौरान इमरान नाम के जुआरी को चोंट आने की जानकारी भी सामने आई है। वहीं कुछ जुआरी भाग भी निकले है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}