कार्रवाईदलौदामंदसौर जिला
दलोदा पुलिस ने अनीमित्ता वाले 23 वाहन चालकों के ऊपर पिओएस मशीन से की चालानी कार्रवाई

========================
11250 रु का शमन शुल्क वसुला
दलोदा। थाना पुलिस द्वारा प्रगति चोराहा पर फोरलेन रोड पर अनीमित्ता बरतने वाले वाहन चालकों पर पिओएस मशीन द्वारा चालानी कार्यवाही की गई दलोदा थाना प्रभारी संजीव सिंह परिहार ने बताया कि दलोदा के प्रगति चोराहा पर फोरलेन सड़क पर अनीमित्ता बरतने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में 23 वाहनों पर पिओएस मशीन द्वारा ऑन लाइन चालानी कार्यवाही कर लगभग 11250 रू का राजस्व शमन शुल्क वसूला गया।