
———————–**************+——–
बिहार। हर रविवार की तरह इस रविवार भी चलो कुछ न्यारा करतें हैं फाउंडेशन के प्रोजेक्ट संडे प्लांन्टेशन के अंतर्गत हैलाकंदी जिला के लाल पानी गांव में प्लांटेशन किया गया आज के कार्यक्रम में उपस्थित थे फाउंडेशन के संचालक मंडल के अध्यक्ष श्री राघव चंद्र नाथ जी और फाउंडेशन के दितीय जॉन समिति के सह समन्वयक श्री प्रीतेश तिवारी फाउंडेशन के हैलाकंदी जिला समिति की कार्यवाहक महासचिव दीपांजलि कोइरी जी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत हर रविवार को सदस्यों प्लांटेशन करते हैं और आगे भी इस प्रोजेक्ट को नियमित रूप से चलाया जाएगा।
आज के कार्यक्रम में फाउंडेशन के सदस्यों में से उपस्थित थे दिवाकर ग्वाला, स्वागता दे, सुदीपिका कोइरी और जयदीप कोइरी प्रमुख।