सुवासरा में मप्र शासन द्वारा दिए गए पट्टे पर लोगों द्वारा किए जा रहे कब्जे, पट्टे धारियों ने पुलिस प्रशासन को दिया आवेदन

============================
सुवासरा । नगर में स्थित शासन द्वारा 1958 में तत्कालीन राजस्व क्षेत्र 918/1 की भूमि सुवासरा नगर की आबादी बसाने हेतु नीलामी की गई थी जिसकी 3 दिन तक बोली लगी । नगर सहित क्षेत्र के ग्रामीणों ने भी बोली लगाकर शासन से पट्टे प्राप्त किए थे। परंतु किन्ही कारणों से के चलते इस जमीन का विवाद न्यायालय में प्रस्तुत हो जाने से पर मध्यप्रदेश शासन की ओर से न्यायालय में अपना वाद प्रस्तुत किया और न्यायालय ने मध्यप्रदेश शासन के पक्ष में फैसला सुनाया था। फैसले के पश्चात उक्त भूमि मध्य शासन द्वारा दिए गए पट्टों के अनुसार पट्टा धारियों को पट्टा मिल जाना थी परंतु कागजी कार्रवाई क्यों की वजह से लगातार देरी होती गई और पट्टे धारियों को अब तक अपने पट्टे से प्राप्त भूमि से दूर रखा जा रहा है। जो भूमि अब तक पट्टे धारियों को नहीं दी गई वह तो भूमि पर अज्ञात लोगों द्वारा कब्जे किए जा रहे हैं व निर्माण किया जा रहा है। इसको लेकर शासन की शिथिलता को लेकर पट्टे धारियों ने शासन के जिम्मेदारो के प्रति रोष व्यक्त करते हुए सुवासरा के तहसील कार्यालय में तहसीलदार एवं नगर परिषद मुख्य नगरपालिका अधिकारी तथा थाना प्रभारी को पट्टे धारियों द्वारा आवेदन देकर उक्त पट्टा भूमि स्थल पर लोगों द्वारा किए जा रहे कब्जे तथा निर्माण कार्य को अभिलंब रोके जाने और निर्माण कार्य करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने तथा पट्टे धारियों को अपनी पट्टे भूमि स्थल पर स्थान प्रदान कर मालिकाना हक पर देने की मांग की।