मल्हारगढ़ माइक्रो सिंचाई परियोजना का निर्माण 1 हजार करोड़ रुपए की लागत से होगा : वित्त मंत्री श्री देवड़ा

************************************
वित्त मंत्री श्री देवड़ा ने ग्राम डोडिया मीणा, दोरवाड़ा तथा खड़पालिया में विकास कार्यों का लोकार्पण तथा भूमिपूजन किया
मंदसौर । वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मध्य प्रदेश शासन के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने ग्राम डोडिया मीणा में 5 करोड़ 71 लाख 18 हजार रुपए की लागत से शिवना नदी पर निर्मित होने वाले सेतु निर्माण का भूमि पूजन किया। ग्राम दोरवाड़ा में 95 लाख 35 हजार से निर्मित होने वाले दौरवाडा से खाखरियाखेडी सडक निर्माण का भूमिपूजन। गांव खड़पालिया में 2 करोड़ 78 लाख 41 हजार रुपए की लागत से निर्मित अड़मालिया से खड़मालिया मार्ग के आवना नदी पर जलमग्नीय पुल का लोकार्पण किया। 94.44 लाख से निर्मित होने वाले अड़मालिया खड़पालिया मार्ग से हरनीखेड़ा मार्ग का भूमिपूजन किया। 94.49 लाख की लागत से निर्मित होने वाले मंशाखेड़ी से मीणा की मंशाखेड़ी सडक निर्माण का भूमिपूजन। 6 करोड़ 98 लाख 76 हजार रुपए की लागत से निर्मित होने वाले सरवानिया से खड़पाल्या मशाखेड़ी मार्ग का भूमिपूजन। 2 करोड़ 49 लाख 96 हजार से निर्मित आवना हरनीखेड़ा वियर का लोकार्पण किया। मल्हारगढ़ क्षेत्र में 1 हजार करोड़ रुपए की लागत से मल्हारगढ़ माइक्रो सिंचाई परियोजना का निर्माण होगा। इस योजना के माध्यम से हर खेत में चंबल का पानी पहुंचेगा। अब खेतों में पानी की कमी नहीं आएगी और इससे फसलें भी अच्छी पैदा होगी। जिससे किसानों की आय बढ़ेगी। जो पहले पानी की समस्या हुआ करती थी। अब 12 महीना पानी उपलब्ध होगा। पानी को लेकर कोई समस्या नहीं होगी। गांव दोरवाड़ा को राजस्व ग्राम घोषित किया जाएगा। इसके लिए कार्यवाही चल रही है। लोकार्पण एवं भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान जनपद पंचायत के अध्यक्ष, जिला एवं जनपद पंचायत के सदस्य सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारियों में मल्हारगढ़ एसडीएम, तहसीलदार, आमजन, पत्रकार मौजूद थे।
कार्यक्रम के दौरान वित्त मंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि सरकार ने जो कहा है, वह काम किया है। इसके साथ ही सरकार रोज काम कर रही है। प्रतिदिन कार्य के नए-नए आयाम सरकार के द्वारा लिखे जा रहे हैं। उन्होंने निर्माण कार्य के संबंध में निर्माण एजेंसियों से कहा कि अच्छा निर्माण करें, ताकि लोग याद करें। काम में राशि की कमी को आड़े नहीं आने दी जाएगा। जितनी भी राशि लगे उतनी राशि दी जाएगी। प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई ने सड़कों का जाल बिछाया, किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा, नदी जोड़ो जैसे कार्य प्रारंभ हुए।
2023 तक प्रधान मंत्री आवास योजना अंतर्गत हर गरीब का पक्का आवास होगा। आयुष्मान योजना के माध्यम से पात्र गरीब व्यक्ति 5 लाख रुपए तक का इलाज करवा सकता है। इसके लिए सभी लोग आयुष्मान योजना का लाभ ले। अपने-अपने आयुष्मान कार्ड बनवाएं। जल जीवन मिशन के माध्यम से हर घर नल का कनेक्शन प्रदान किया जा रहा है। पहले महिलाएं दूर से पानी भर कर लाती थी। अब घर के अंदर ही नल की सुविधाएं होगी। घर-घर शौचालय निर्माण किए गए। पहले सोच के लिए दूर दूर जाना पड़ता था। किसान सम्मान निधि के माध्यम से केंद्र सरकार से 6 हजार तथा राज्य सरकार 4 हजार रुपए किसानों को मिल रहे हैं। इससे किसानों को लाभ हो रहा है।
सरकार के द्वारा महिलाओं को धुवे से निजात दिलाने के लिए उज्जवला गैस कनेक्शन योजना प्रारंभ की गई। तीर्थ दर्शन योजना, संबल योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना ऐसी योजना है, जो बंद हो गई थी। इनको फिर से शुरू किया गया। फसल बीमा, अंत्येष्टि सहायता, किसान क्रेडिट कार्ड जैसे अनेकों योजनाएं शुरू की गई। गांव गांव में पक्की सड़के बनाए गई। सरकार बिजली पर हर साल 25 हजार रुपए की सब्सिडी दे रही है।