7 किसान पुत्रों का हुआ अग्निवीर आर्मी में चयन शामगढ़ में हुआ भव्य स्वागत अभिनंदन

*****************************”””
श्रीपालसिंह देवड़ा
शामगढ़ । रॉयल फिजिकल ट्रेंनिंग अकैडमी पिछले 3 वर्षों से निशुल्क सेवाएं दे रहे हैं पूर्व सैनिक श्रवणसिंह देवड़ा ठिकाना बापचा शामगढ़ द्वारा चलाई जा रही है जिसमें से 20 युवाओं ने फिजिकल टेस्ट क्लियर किया जिसमें से 6 मेडिकल में अनफिट हुए हैं 14 परिक्षा तक पहुंचे जिसमें से 7 आर्मी अग्निवीर में चयन हुए और 7 वर्दी तक पहुंचे हैं युवा आर्मी के लिए चयनित हुए उनमें श्रीपाल सिंह देवड़ा बापचा शक्ति सिंह देवड़ा बापचा विशाल सिंह भामखेड़ी राहुल अरनिया चारण नरेंद्र सिंह देवड़ा मदन जी का खेड़ा राहुल सिंह देवड़ा मदन जी का खेड़ा कृष्णा लोहार डाबला गुज्जर इन युवाओं ने अपने परिवार के साथ मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में समाज गौरव हासिल करते हुए अपने गांव क्षेत्र का नाम रोशन किया है । सभी चयनित अग्नी वीरों का शामगढ़ आगमन पर उपस्थित अतिथि शामगढ़ नगर अध्यक्ष कविता नरेंद्र यादव शामगढ़ सीएमओ संजय श्रीवास्तव दुलेसिंह दसोरिया योग गुरु ज्योति जैन बलवीर सिंह देवड़ा श्रीपाल सिंह देवड़ा पत्रकार श्याम पाटीदार सत्यम त्रिवेदी विष्णु गुर्जर देवेंद्र गुर्जर खोखो कोच अनिल आदि नौजवानों का अतिथि द्वारा माला पहनाकर ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।