कार्रवाईमंदसौरमध्यप्रदेश

सीतामऊ पुलिस ने सुरजनी में साम्प्रदायिक घटना में फरार पांच इनामी आरोपियों को धर दबोचा 

*********************************

सीतामऊ। पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सूजानिया के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्री महेन्द्र तारणेकर , अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीतामऊ सुश्री निकिता सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रजापति द्वारा ग्राम सुरजनी की साम्प्रदायिक घटना मे फरार कुल 25 हजार रूपये के 05 ईनामी आरोपीगणो जिन पर प्रत्येक पर पांच पांच हजार के ईनाम की उद्घोषणा थी, को गिरप्तार करने मे बडी सफलता अर्जित की है। 02 अक्टूबर 2022 की रात्रि करीब 09/00 बजे ग्राम सुरजनी में गरबा स्थल पर मुस्लिम वर्ग द्वारा हिन्दू वर्ग के व्यक्तियों के साथ मोटर साईकिल से कट देने की बात को लेकर विवाद हुआ था, उक्त विवाद मे मुस्लिम वर्ग के लोगो के द्वारा हिन्दू वर्ग के लोगो के साथ पथराव कर मारपीट गालीगलोच कर जान से मारने की धमकी देने संबंधी रिपोर्ट थाना सीतामऊ पर हुई थी जिस पर से थाना सीतामऊ पर नामजद 19 अपराधियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 571/22 धारा 07, 336, 147, 148, 149, 323, 294, 506 भादवि व 3 ( 1 )द, 3 (1)ध, 3 ( 2 ) ( वीए) एससी एटी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था। प्रकरण सदर मे फरार ईनामी बदमाशो को मुखबीर सुचना के आधार पर आरोपी हारुन खान पिता आजम खान पठान उम्र 26 साल निवासी सुरजनी, अनीष उर्फ काले खां पिता मो. अय्याज उर्फ ममखान उम्र 35 साल निवासी सुरजनी, फरदीन पिता हमीद खान पठान उम्र 21 साल निवासी सुरजनी, सरफराज पिता अब्दुल सत्तार पठान उम्र 35 साल निवासी सुरजनी, शहजाद पिता सय्यद गनी खाँन पठान उम्र 61 साल निवासी सुरजनी को गिरफ्तार किया गया है। उक्त समस्त आरोपीयों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक द्वारा पाच पाच हजार का ईनाम भी घोषित किया गया था। उक्त कार्य में निरीक्षक दिनेश प्रजापति, उनि लाखन सिंह, उनि जेएस डामोर, आर 702 विजय सिंह, आर 17 नरेन्द्र सिंह, आर 310 विक्रम सिंह, आर 783 हीरालाल, आर. 834 अरुण शर्मा, सैनिक 1003 नरेन्द्र सिंह का योगदान रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}