नशा मुक्ति अभियान अंतर्गत थाना सीतामऊ द्वारा तितरोद में ग्रामीणों को नशामुक्त समाज बनाने का संकल्प दिलाया

***********************************
सीतामऊ। मध्य प्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान अंतर्गत मंदसौर जिले में पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया के मार्गदर्शन में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सुश्री निकिता सिंह के निर्देशन में पुलिस थाना सीतामऊ के तितरोद गांव में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सुश्री निकिता सिंह एवं थाना प्रभारी श्री दिनेश प्रजापति द्वारा गांव के विद्यालय में एवं चौक चौराहों पर ग्रामीणों को नशें से होने वाले दूष परिणामों को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि नशा करने वाले व्यक्ति के रुपए पैसे और समय का नुक़सान होता है वहीं समाज में मान मर्यादा भी खत्म हो जाती है। समाज में लोग उससे दूर रहना पसंद करते हैं। बिडी़ सिगरेट पीने से और गुटका तंबाकू खाने से स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है यह हमारे फेफड़ों पर असर डालता है। जिसके कारण हम बार बार बिमारियों के शिकार हो जाते हैं। इस कारण हम और हमारे परिजन परेशान होते रहते हैं। इसके अलावा शराब सहित अन्य मादक पदार्थ के सेवन करने से हमें लत लग जाती है और फिर उनका सेवन बढ़ने लगता है। ऐसे में वह परिवार टुट जाता और गरीब बन जाता है। ग़रीब और नशें कि लत से प्रभावित व्यक्ति अपराध कि और बढ़ता है जो हम सब के लिए समस्या बन जाती है। इसलिए आप स्वयं भी नशा करते हैं तो आज से नशा नहीं करने और मित्र पड़ोसी आने वाली पीढ़ी को गुटका तंबाकू सिगरेट पीने सहित सभी नशा करने वाली वस्तुओं से दुर रहने के लिए समझाइश देना है।इस अवसर पर एसडीओपी सुश्री निकिता सिंह ने उपस्थित जनों को नशामुक्त समाज बनाने का संकल्प दिलाया गया।