जिम्मेदारों की अनदेखी: प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित, जर्जर मकान के ऊपर प्लास्टिक डालकर रहने पर मजबूर

*******************************
मल्हारगढ़ (कमलेश शर्मा)। सरकार जरूरतमंद लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से मकान दिए व बनाए जा रहे हैं बावजूद जरूरतमंद गरीब लोगो को प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित रहना पड़ रहा है मामला मंदसौर जिले की मल्हारगढ़ तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत सुंठोंद का है दशरथ पिता रामलाल भाट, बबलू पिता नाथूलाल भाट व रामलाल भाट निवासी सुंठोंद ने बताया कि हम लोगों ने पंचायत में लगभग 2 महीने पहले आवेदन दिया था ।
प्रधानमंत्री आवास को लेकर ओर अभी तक पंचायत और जनपद के चक्कर काट रहे हैं व पंचायत सचिव व सरपंच से बात करते हैं तो कहते हैं कि अभी आगे से मकान नहीं आया है जब आएगा तब देंगे शासन की योजना अनुसार हमें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिलने से मकान के चारों तरफ पड़ी दरारे से जर्जर मकान के ऊपर प्लास्टिक डालकर रहने को मजबूर हैं अब ऐसे में जर्जर मकान मैं रहने पर कोई बड़ी घटना ना हो जिसको लेकर हमेशा मन में डर बना रहता है इसके बावजूद भी पंचायत के जिम्मेदारों द्वारा देखा अनदेखा किया जा रहा है अब इसे पंचायत की लापरवाही कहें या फिर तानाशाही ऐसे में गरीब अपनी न्याय की गुहार लगाने के लिए दरबदर भटक रहा हैं ।