सुवासरा पुलिस एवं परिषद ने आवागमन सुचारू बनाए रखने को लेकर खिंची चुनें कि लाईन

===========================
बाहर सामान रखने वाले अतिक्रमण करने वाले पर होगी कार्रवाई
सुवासरा। नगर में दुकानदारों द्वारा बाहर सामान रख कर तो वाहन चालकों द्वारा कही भी वाहन खड़े कर नगर कि आवागमन व्यवस्था को बाधित कर दिया गया। इस आवागमन व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाने को लेकर नगर परिषद एवं पुलिस द्वारा दुकानदारों से दुकान के बाहर रखे सामान एवं अतिक्रमण कर्ताओं को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि परिषद द्वारा जो तूने की लाइन बनाई गई उसके अंदर रहे कोई भी व्यक्ति लाइन के बाहर अतिक्रमण करेगा वह दंडनीय अपराध है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सुवासा नगर परिषद एवं पुलिस थाना सुवासरा के संयुक्त तत्वाधान में नगर में आम रास्ते पर दुकानदारों को अलाउंस के माध्यम से निर्देशित किया गया कि सुवासरा नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें तथा फालतू सामान बाहर रखकर अतिक्रमण ना करें किसी भी प्रकार से रास्ते या शासकीय जमीन पर अतिक्रमण करना दंडनीय अपराध है सभी दुकानदार अपनी दुकान से बाहर सड़क पर सामान नहीं रखें तथा दो पहिया चार पहिया वाहन वाले बीच रास्ते में सड़क पर वाहन खड़े नहीं करें परिषद द्वारा आम रास्ते सड़क के दोनों और चुने की लाइन बनाई गई उसके अंदर ही सामान रखे तथा समुचित स्थान पर वाहन खड़े करें जिससे आने जाने वालों को अव्यवस्था ना हो। नगर में चल रहे अलाउंस के दौरान थाना प्रभारी शिवांशु मालवीय एवं नगर परिषद सीएमओ संजय सिंह राठौर सहित पुलिस एवं नगर परिषद के कर्मचारी उपस्थित ।