नागर ब्राह्मण समाज का हाटकेश्वर धाम में अन्नकूट महोत्सव सम्पन्न

********************************
मन्दसौर। नागर ब्राह्मण समाज के मंदसौर नगर एवं आस अंचलों में निवासरत सामाजिक बन्धुओं द्वारा हाटकेश्वर धाम हाटकेश्वर मंदिर मंदसौर पर सपरिवार उपस्थिति में दीपावली मिलन समारोह अंतर्गत अन्नकूट महोत्सव का आयोजन भगवान हाटकेश्वर का भव्य श्रृंगार पूजा, अर्चना एवं महाआरती एवं प्रसादी के साथ सम्पन्न हुआ। भगवान श्री हाटकेश्वर के पूजा अर्चना एवं महाआरती पंडित मुकेश नागर द्वारा सम्पन्न करवाये जाने के बाद समाज एवं हाटकेश्वर न्यास की बैठक समाज अध्यक्ष श्री रमेशचन्द्र नागर की अध्यक्षता समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री मनोज दवे, पूर्व अध्यक्ष श्री बाबूलाल नागर के विशेष आतिथ्य में सम्पन्न हुई जिसमें 3 फरवरी 2023 को हाटकेश्वर मंदिर मंदसौर में शिव पंचायत की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम रखे जाने का निर्णय लेते हुए इसमें समाज से अधिक तन मन से सहयोग की आग्रह करने पर उपस्थित सदस्यों द्वारा दान राशि की घोषणा की गई। हाटकेश्वर धाम मंदसौर के नक्क्षे बनाये गये के भुगतान की स्वीकृति, समाज की वार्षिक सदस्यता जमा करने, समाज के भूखण्ड पर चल रहेे न्यायालयीन प्रकरण सहित अन्य समाज से जुड़े मुद्दों पर चर्चा कर निर्णय लिये गये। इसमें सदस्यों ने विचार रखे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में न्यास/नागर ब्राह्मण परिषद , महिला शाखा परिषद, युवा शाखा परिषद के सदस्यों ने सहयोग दिया। इनमें प्रमुख रूप से पूर्व अध्यक्ष जयेश नागर, प्रभाशंकर मेहता, कमल मेहता, गोविन्द प्रसाद नागर, विकास दवे, बालकृष्ण दवे, धीरेन्द्र नागर, प्रवीण मेहता, सुरेश नागर रिछाबच्चा, सुरेष नागर शामगढ, जमनाशंकर नागर नैनोरा, जगदीश नागर, प्रकाश नागर दलौदा, डॉ. राजेन्द्र नागर, दिनेश नागर, राजेन्द्र नागर, कैलाश नागर सनावदा, राजेन्द्र नागर, संतोष नागर बालागुड़ा, महेश नागर नाटाराम, शिवनारायण नागर, नवीन नागर, महिला शाखा अध्यक्ष श्रीमती भगवतीदेवी नागर, उपाध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा नागर, सचिव मुक्ति नागर, कोषाध्यक्ष अलका नागर, कलाबेन, कुसुम दवे, वीणा मेहता, निर्मला नागर, अनिता नागर, प्रीति त्रिवेदी, मधु नागर, रश्मि मेहता, सरला नागर, कविता नागर, गरिमा नागर, पूजा नागर, सरला नागर, रेखा नागर, खुशबु नागर, नेहा नागर, वंदना दवे, अमृता दवे, श्वेता मेहता, आशा नागर मंदसौर-झीरकन, कृष्णा मेहता, कुमारी मोनिका नागर, युवा शाखा अध्यक्ष संजय नागर, विश्वास नागर, मोहित मेहता, राहुल नागर, अंकित नागर, चन्द्रेश नागर, भरत नागर, निर्मल नागर, योगेन्द्र नागर, मोहन नागर, रचित मेहता, सतीष नागर, रविन्द्र नागर, राजेश नागर, आशीष नागर आदि सदस्यों ने भाग लिया। बैठक का संचालन सचिव सतीश नागर ने किया एवं आभार युवा शाखा अध्यक्ष संजय नागर एवं अलका नागर ने माना।