गरोठ में नकली खाद कि फेक्ट्री के आरोपी के घर पर चला शासन का बूलडोजर,आरोपी के गोदाम व घर को किया नस्तो नाबुद

**********************************************
कुल एक करोड रुपये की शासकीय भुमि को कराया मुक्त
गरोठ। कलेक्टर श्री गौतमसिंह एवं जिला पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सूजानिया के द्वारा लगातार अपने निर्देशो पर भूमाफिया एवं अपराधियो के अवैध मकानो व अवैध सम्पत्ति को जमीदौंज करने की कार्यवाही वर्तमान मे की जा रही है इसी कार्यवाही के तारतम्य मे 08.11.22 को दोनो अधिकारीयो के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्री महेन्द्र तारणेकर , अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गरोठ श्री रविन्द्र परमार व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरोठ श्रीमती सोनु परमार , के निर्देशन मे थाना गरोठ के ग्राम सपानिया मे नकली खाघ के भंडार के आरोपी के अवैध मकानो को शासन प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही से ध्वस्त कर 3600 स्कवेयर फीट भुमि का गोदाम , 2100 स्कवेयर फीट भुमि का तालाब किनारे बना घर व 03 हेक्टर जमीन पर की हूई तारफेंसिग कुल भुमि की अनुमानित कीमत एक करोड रुपये की मुक्त कराई गई । 04 नवंबर 2022 को थाना गरोठ पुलिस द्वारा मुखबिर सुचना पर आरोपी रणजीत सिह व मदन सिह नि0 ग्राम सपानिया के गोदाम व घर पर दबिश देकर आरोपी के घर से नकली खाघ के कुल 1228 कट्टे जप्त किये गये थे जो आरोपी रणजीत सिह व मदन सिह घटना दिनांक से ही फरार चल रहे थे । जिसकी चल अचल सम्पत्ति की जानकारी प्राप्त पर फरार आरोपीयो द्वारा अवेध अतिक्रमण की गई शासकीय भुमि 3600 स्कवेयर फीट भुमि का गोदाम , 2100 स्कवेयर फीट भुमि का तालाब किनारे बना घर व 03 बीघा जमीन पर की हूई तारफेंसिग कुल अनुमानित कीमत एक करोड रुपये को तोडकर आरोपी के कब्जे से मुक्त कराई गई ।मुक्त की गई भुमि की जानकारी – 3600 स्कवेयर फीट भुमि का गोदाम , 2100 स्कवेयर फीट भुमि का तालाब किनारे बना घर व 03 हेक्टर जमीन पर की हूई तारफेंसिग कुल अनुमानित कीमत एक करोड रुपये ।