
*****************””””””””””****************
बिहार 7 नवंबर 2022, /नेशनल कैंसर सचेतनता दिवस के उपलक्ष पर चलो कुछ न्यारा करते हैं फाउंडेशन ने अपने राज्यों समितियों के सदस्यों द्वारा स्थानीय भाषा में एक शार्ट सचेतनता विषयक वीडियो बनाने का कार्यक्रम रखा जिसमें फाउंडेशन के सभी राज्यों के सदस्यों ने अपने अपने स्थानीय भाषा में शार्ट वीडियो बनाया इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था कैंसर जैसी महामारी से बचाव के लिए सचेतन करना। तथा लोगों के बीच इस भयंकर बीमारी से बचने का तरीका बताना। सदस्यों ने अपने-अपने स्थानीय भाषा में बहुत ही बारीकी के साथ लोगों को यह संदेश पहुंचाया और उनको इस भयंकर महामारी से दूर रहने के लिए अनुरोध किया।