420 मे फरार एसआई इंदु इवने का पति गिरफ्तार, इवने अभी भी फरार

==========================
गरोठ।
गरोठ उप जिले के शामगढ़ थाने पदस्थ रही उप निरीक्षक इंदु इवने एवं उसके पति तरुण शर्मा के द्वारा नौकरी दिलाने के नाम पर 20लाख रुपए ऐंठने का मामला सामने आया था
चंदवासा चौकी क्षेत्र के भटूनी निवासी फरियादी पिंकेश पाटीदार ने 5 जुलाई को शामगढ़ थाने में आवेदन दिया था जिसमें पिंकेश सहित 3 लोगों से 5 – 5 लाख रुपए नौकरी दिलाने के नाम पर 20लाख रु एठे थे।
जिस पर शामगढ़ पुलिस ने एस आई इंदु इवने व उसके पति 420,467,468,471,120बी धाराओ मे प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था।
उक्त आरोपी द्वारा फर्जी डॉक्यूमेंट एवं फर्जी पोस्ट ऑफिस व अन्य जगह नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे एठने का काम करता था
जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हे ओर एस आई इंदु इवने अभी फरार हे जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा
बाइट – गौरव लाड चौकी प्रभारी चंदवासा