एनसीईआरटी द्वारा नई दिल्ली में आयोजित परिचर्चा में मंदसौर से शिक्षक श्री गुप्ता बुढ़ा को किया आमंत्रित

==========================
मंदसौर। अपर मिशन संचालक राज्य शिक्षा केंद्र अरेरा हिल्स भोपाल द्वारा 03 नवंबर 22को जारी पत्र में प्रोफेसर रंजना अरोड़ा विभागाध्यक्ष डीसीएस एंड डी एनसीईआरटी नई दिल्ली के पत्र द्वारा अवगत कराया गया है कि राष्ट्रीय शिक्षा निती 2022 को क्रियान्वित करने के उद्देश्य से 09 नवंबर 2022 को एनसीईआरटी द्वारा एक दिवसीय परिचर्चा एनसीईआरटी भवन न ई दिल्ली में आयोजित कि जा रही है परिचर्चा में मध्यप्रदेश से 02 शिक्षकों को आमंत्रित किया गया जिसमें श्री सुभाष यादव सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला कागदीपुरा जिला धार , श्री राकेश गुप्ता सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला बूढ़ा जिला मंदसौर को शालेय शिक्षा में किए जा रहे नवीन प्रयोगों एवं नवाचारों पर चर्चा प्रस्तुतिकरण किया जाना है।