सीतामऊ पोरवाल समाज ने भगवान श्री नाथ जी की पूजा अर्चना कर मनाया अन्नकूट महोत्सव

=========================
सीतामऊ। प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी जांगड़ा पोरवाल समाज सीतामऊ द्वारा दीपावली मिलन समारोह एवं अन्नकूट महोत्सव के अवसर पर भगवान श्री नाथ जी की सामूहिक पूजा अर्चना महाआरती कर अन्नकूट महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर समाज के संरक्षक डॉ गोवर्धन लाल दानगढ़, अध्यक्ष श्री मुकेश कारा वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री राधेश्याम घाटिया , डॉ राजमल सेठिया,समाज के वरिष्ठ शिवनारायण मांदलिया राधेश्याम घाटिया जगदीश फरकिया निर्मल फरक्या घनश्याम कामरिया ओमप्रकाश धनोतिया सर समाज प्रवक्ता लक्ष्मीनारायण मांदलिया युवा संगठन अध्यक्ष अश्विन फरकिया पवन कुमार वेद रामगोपाल घाटिया तुलसी महेश गुप्ता, रामगोपाल घाटिया सर ओमप्रकाश घाटिया अतुल वेद जितेश घाटिया समाज के वरिष्ठ रामनिवास मांदलिया, दिनेश सेठिया सुरेश गुप्ता कैलाश कामरिया लदुना अनिल मांदलिया, सत्यनारायण घाटीया सर शिवनारायण मुजावदिया सर अंकुुश घाटिया सहित समाज के वरिष्ठ जन पदाधिकारी महिला मंडल एवं बच्चे उपस्थित रहे।