मतदाता सूची में नाम दर्ज कराएं, 9 नवम्बर से 8 दिसम्बर तक लिए जाएंगे दावा आपत्ति

=============================
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र 226 सुवासरा में 303 मतदान केंद्रों पर 9 नवम्बर से 8 दिसम्बर तक दावा आपत्ति प्राप्त कर विधानसभा की मतदाता सूची को अद्यतन किया जावेगा। मास्टर ट्रेनर नारायण हरगौड़ ने बीएलओ को प्रशिक्षण देते हुवे बताया कि।
9 नवम्बर को सभी मतदान केन्द्रों पर प्रारूपिक मतदाता सूची का आरंभिक प्रकाशन होगा। क्षेत्र के नागरिक आपना नाम प्ररूप 6 से जुड़वा सकते है तो प्ररूप 7 से नाम कम करवा सकते है, वही प्ररूप 8 से संशोधन, या नाम एक विधानसभा से दूसरी विधानसभा में या एक मतदान केंद्र से दूसरे में ट्रॉन्सफर भी करवा सकते हैं। 5 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जावेगा।
एसडीएम श्री संदीप शिवा ने आधार अपडेशन में जिले में 226 सुवासरा अवल रहने पर सभी बीएलओ की प्रसंसा की ओर बीएलओ को पात्र व्यक्तियों के नाम जोड़ने और अपात्र के नाम हटाकर नामावली को शुद्ध करने की बात कही, वही सर ने बताया कि कोई भी पात्र व्यक्ति नाम जुड़ने से वंचित नही रहे।
सभी युवा जो 18 वर्ष के हो गए है अपना नाम नामावली में जुड़वावे ओर भारत के मतदाता होने का अधिकार प्राप्त करे।