शामगढ़ नगर परिषद में प्रधानमंत्री आवास योजना में हुआ 30 लाख से अधिक का भ्रष्टाचार

*************************************
शामगढ़। नगर परिषद में 2017-18 में रहे उपयंत्री एवं कर्मचारियों के द्वारा तत्कालीन नगर परिषद अध्यक्ष अर्जुन सोनी के कार्यकाल में प्रधानमंत्री आवास योजना में बड़ा घोटाला सामने आया है। प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रथम एवं द्वितीय डीपीआर में तत्कालीन उपयंत्री आसिफ शेख सहायक ग्रेड 3 आशा त्रिवेदी एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी मनोज शर्मा द्वारा बिना अनुमोदन के प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ हितग्राहियों को पहुंचाया गया। ऐसे लोगों को 2.50 लाख भुगतान किया गया जिनके आवास बने ही नहीं है। नगर पंचायत परिषद के लेखापाल व अध्यक्ष को बिना बताए बिना अनुमोदन के आवास योजना के नाम पर फर्जी भुगतान लगभग 30 लाख से अधिक रुपए का किया गया।
मामला संज्ञान में आने पर कर्मचारियों को नगर परिषद अध्यक्ष कविता यादव द्वारा फर्जी तरीके से निकाली गई राशि जमा कराने के लिए निर्देश दिए गए। वही नगर परिषद सीएमओ द्वारा कर्मचारियों को 30 अक्टूबर 22 को फर्जी तरीके से निकाली गई राशि जमा कराने के लिए नामजद अंतिम सूचना पत्र जारी किया गया। राशि
—–
साल 20017-18 प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास मिला था। इसमें मेरे परिषद चक्कर काटते काटते थक गया हूं और जानकारी मिली है कि नगर परिषद कर्मचारियों द्वारा मेरी खाते की राशि किसी दूसरे के खाते में डाल दी। अब तक मुझे नहीं मिली है।- हामिद खान रिटायर्ड कॉलोनी शामगढ़
——-
मैं तो अभी नया हूं लेकिन जिन आवास में अनियमितता रूप से राशि इधर-उधर की है जांच करके उन पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। –संजय श्रीवास्तव, सीएमओ नगर परिषद शामगढ़
——-
कर्मचारियों द्वारा पीएम आवास के किस्तों की राशि दूसरे अन्य खातों में डालने को लेकर आवेदन कलेक्टर को लिखा है और जांच कर कार्रवाई की जाएगी। –कविता यादव, अध्यक्ष, नप शामगढ़