प्रभारी मंत्री श्री दत्तीगांव ने कृषि विभाग के ‘आत्मा’ के संयुक्त कार्यालय भवन का लोकार्पण किया

*************************
मंदसौर।जिले के प्रभारी मंत्री तथा औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने 52 लाख रुपए की लागत से निर्मित कृषि विभाग मंदसौर के उपसंचालक एवं परियोजना संचालक ‘आत्मा’ के संयुक्त कार्यालय भवन का लोकार्पण किया।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, मंदसौर विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, गरोठ विधायक श्री देवीलाल धाकड़, नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, श्री बंशीलाल गुर्जर, श्री नानालाल अटोलिया, श्री मुकेश काला सहित सभी जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री गौतम सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, जिला पंचायत सीईओ सहित कृषि विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, आम जन, पत्रकार मौजूद थे।