नवोदय विद्यालय रामपुरा प्राचार्य श्री आर व्ही चौरसिया के सेवानिवृत्त होने पर भव्य समारोह का किया आयोजन

****************************************””
रामपुरा। नवोदय विद्यालय रामपुरा नीमच के प्राचार्य श्री आर व्ही चौरसिया के सेवानिवृत्त होने पर भव्य समारोह का आयोजन शैक्षणिक भवन में आयोजित हुआ, जिसमें नवोदय के सभी शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक अधिकारी कर्मचारी एवं सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राओं ने भाग लिया । स्वर्णिम भविष्य निर्माण और राष्ट्र सेवा के लक्ष्य को पाने के अपने दृढ संकल्प को याद दिलाते हुए प्राचार्य श्री राम चौरसिया ने छात्र छात्राओं को अपने अधिकारिक अन्तिम सन्देश में विद्यालय के 531 छात्र छात्राओं को कडी मेहनत दूर दृष्टि और पक्का इरादे के साथ पढ़ाई करने की बात कहे है। नवोदय विद्यालय समिति के मूलभूत उद्देश्य ज्ञानार्थ अन्दर प्रवेश और सेवार्थ बाहर जाने के सिद्धान्त की समझ को स्पष्ट किये । रिटार्यडमेन्ट विदाई से पहले श्री चौरसिया ने नवोदय विद्यालय के सभी 45 शिक्षक शिक्षिकाएँ कार्यालय एवं मेस कर्मचारियों और अधिकारियों को भष्टाचार उन्मूलन सच्चरित्रता इमानदारी कर्तव्य परायणता और राष्ट्र हित कार्य की शपथ दिलाई । विद्यालय मे छात्र छात्राओं के लिये रैमपाक दौड़ का आयोजन खेल शिक्षक शिक्षिकाए महेन्द्र प्रसाद एवं अन्तिमवाला के मार्ग दर्शन में किये गये । प्राचार्य श्री चौरसिया ने नवोदय विद्यालय रामपुरा नीमच का सम्पूर्ण प्रभार वरिष्ठ शिक्षक श्री व्ही के शुक्ला को हस्तान्तरित कर नवोदय विद्यालय रामपुरा एवं एन वी एस को गुड वाय कह दिया । शिक्षिका संध्या सिंह कमलप्रीत एवं रजनी अवस्थी कामाक्षी जैन और अनामिका व्यास ने श्री चौरसिया की सेवा रामपुरा नवोदय में एक मिशाल एवं विद्यालय का एक स्वर्णिम काल बताये । शिक्षक प्रेमचन्द्र मीणा विकास चावला लाल चन्द सेठिया राजेश शर्मा हरदेव सिंह अशोक सिरवी नवनीत गड्सा मोहम्मद पादारिया अखिलेश सिंह खानपान सहायक कुलदीप कार्यालय अधीक्षक जयन्ती लाल परमार पुस्तकालयाध्यक्ष प्रेमाराम और कार्यालय के ही पी. बी कुलकर्णी ने श्री चौरसिया के सम्पूर्ण सेवा काल की सराहना की जिन्होंने 28 वर्षों तक नवोदय विद्यालय में एक कर्मठ देशभक्त सिपाही फौजी के तरह अपनी सेवा दी है। नवोदय रामपुरा में किये गये कार्य इमानदारी के कार्य अनुशासन सुशासन की पराकाष्ठा मेस मैनेजमेन्ट और क्रमागत बढते शैक्षणिक स्तर सराहना की । संयुक्त रूप से श्री चौरसिया के सम्मान मे प्रशस्स्ति पत्र वाचन कर प्रदान किये गये जिसमें श्री चौरसिया के द्वारा किये गये अनेको सार्थक सफल कार्य की बात कहे गये हैं। ज्ञात हो कि श्री चौरसिया मूलभूत रूप से गणित के शिक्षक रहे है और नवोदय विद्यालय दमोह, दन्तेवाड़ा, गुवहाटी, भागलपुर, मन्दसौर और नीमच में इनके कुशल मार्गदर्शन मे छात्र छात्राओं ने 100 में 100 अंक प्राप्त किये हैं और राष्ट एवं अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त किये है।इन सभी विद्यालयों में अनुशासन और सुशासन का मिशाल कायम हुआ है और यहाँ के छात्र छात्राओं ने राष्ट्र और अन्तराष्ट्रीय स्तर पर विश्व रेकार्ड भी बनाये हैं। श्रेष्ठ समाज सेवा एवं शैक्षणिक कार्य के लिये श्री चौरसिया को राष्ट्रीय गौरव एवार्ड , मिलिनियम गोल्ड मेडल, विकास रत्न, वेस्ट सिटिजन ऑफ इंडिया एवं गुरु श्रेष्ठ सम्मान से पहले ही सम्मानित किये जा चुके हैं। इन्होंने अपने जीवन के 28 वर्ष की यादगार सेवा नवोदय विद्यालय समिति मे रहकर छात्र छात्राओं के सर्वांगिन विकास के लिए दिये हैं । विश्व स्तर के सैकड़ो इन्जिनियर डॉक्टर बैक मैनेजर प्रशासनिक ऑफिसर चाटर्ड एकाउन्टेन्ट प्लीडर और अनेकों सी ई ओ इन्होंने नवोदय में अपने सेवा के माध्यम से देश को दिये है। बाद मे शिक्षको शिक्षिकाओ छात्र छात्राओं ने चौरसिया को रथ गाड़ी एवं कंधों पर विठाकर ढोल नगारों के साथ रोड शो किये ।
सम्मान समारोह में कपिल सेन, राखी जीवन कुमार तेज सिंह अजब सिंह मोर सिंह शिवनारायण मो .वाजिद सहरुख रज्जाक धमेन्द्र वेदप्रकाश दशरथ शंभू और गुर्जर उपस्थित थे ।