न्यूरोलॉजिस्ट डॉ श्री आलोक मांदलिया ने कयामपुर डॉल का अनावरण और विद्यालय का किया अवलोकन

———————————————-
बॉम्बे हॉस्पिटल , इंदौर के सुप्रसिद्ध , जाने माने न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. श्री आलोक मांदलिया, उनकी पुत्री कु. अद्वैता मांदलिया, कयामपुर के प्रसिद्ध व्यवसायी श्री कृष्णकांत जी मोदी और श्रीमती सुनीता मोदी ने एकीकृत शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय, कयामपुर के छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के खेल, गतिविधियों, योग, व्यायाम, पढ़ना, लिखना आदि को प्रेरित करने वाली 125 से अधिक स्केच में भरे गए अपनी कल्पना के सुंदर और आकर्षक रंगों के चित्र और ब्लॉग “GGMS Kayampur Doll” की लिंक ( https://kayampurdoll.blogspot.com )का अनावरण किया और छात्र छात्राओं द्वारा भरे गए सुंदर और आकर्षक रंगों के चित्रों को देखकर बहुत प्रभावित हुए।
डॉ. श्री आलोक मांदलिया, श्री कृष्णकांत मोदी, कु. समृद्धि मांदलिया, कु. आकांक्षा मोदी और उनकी पुत्री कु. अद्वैता मांदलिया ने एकीकृत शाला शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय, कयामपुर के श्री श्रीनिवास रामानुजन गणित कक्ष में गणित और अंग्रेजी के वर्किंग मॉडल्स को देखा, उनकी कार्यविधि को समझा और विद्यालय में की जा रही शैक्षणिक, सहशैक्षणिक और जनसहयोग की गतिविधियों की भूरी भूरी प्रशंसा की। आपने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की और भविष्य में विद्यालय के और अधिक उन्नति करने की शुभकामनाएं दी। विद्यालय के संस्था प्रधान पंकज कुमार गुप्ता ने विद्यार्थियों और विद्यालय परिवार की और से आभार व्यक्त किया, दिवाली की शुभकामनाएं दी और ब्लॉग का अनावरण करने तथा विद्यालय में पधारने के लिए धन्यवाद दिया।