मध्यप्रदेशरतलाम

समाचार रतलाम मध्य प्रदेश 22 अक्टूबर 2022

 

==============================

रतलाम जिले में लगभग 6 हजार हितग्राहियों ने पीएम आवासों में गृह प्रवेश किया

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कराया गृह प्रवेश

रतलाम 22अक्टूबर 2022/  शनिवार को प्रदेश भर में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को गृह प्रवेश करवाया गया। इस अवसर पर रतलाम जिले के 5926 हितग्राहियों द्वारा अपने प्रधानमंत्री आवासों में गृह प्रवेश किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम बावड़ीखेड़ा में आयोजित हुआ जहां विधायक ग्रामीण श्री दिलीप मकवाना, कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती साधना जायसवाल, किसान आयोग के पूर्व अध्यक्ष श्री ईश्वरलाल पाटीदार, परियोजना अधिकारी जिला पंचायत श्री महेश चौबे, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आरपीएस करजरे आदि उपस्थित रहे। इस दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन का लाइव प्रसारण देखा सुना गया।

इस अवसर पर विधायक श्री दिलीप मकवाना द्वारा बावड़ीखेड़ा ग्राम में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों ओंकार रूपाकैलाश शिवागोबा पीराजग्गू पीरासुगना बाई तथा बद्रीलाल को गृह प्रवेश कराया गया। विधायक द्वारा हितग्राहियों का पुष्पमाला से स्वागत अभिनंदन किया गया, उनको गृह प्रवेश की बधाई शुभकामनाएं दी गई।

इस अवसर पर विधायक श्री दिलीप मकवाना ने मौजूद ग्रामीणजनों को अपने उद्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा सभी वर्गों के कल्याण के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना की बदौलत आवासविहीन व्यक्तियों को अच्छे पक्के मकान मिल रहे हैं। राज्य शासन मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना, मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना जैसी कई अभिनव योजनाओं का संचालन कर रहा है जिसका लाभ सभी वर्गों को मिल रहा है।

जनपद अध्यक्ष श्रीमती साधना जायसवाल ने अपने उद्बोधन में केंद्र तथा राज्य शासन की योजनाओं का जिक्र किया, कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी ने अपने उद्बोधन में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले में लाभान्वित किए जा रहे हितग्राहियों की जानकारी दी।

किसान आयोग के पूर्व अध्यक्ष श्री ईश्वरलाल पाटीदार ने भी संबोधित किया। प्रारंभ में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रामपालसिंह करजरे ने कार्यक्रम आयोजन के बारे में अवगत कराया।

उल्लेखनीय है कि शनिवार को रतलाम जिले की जनपद पंचायत आलोट में 1487, रतलाम में 1241, बाजना में 818, जावरा में 1056 तथा सैलाना जनपद पंचायत क्षेत्र में 729 हितग्राहियों द्वारा अपने प्रधानमंत्री आवासों  में गृह प्रवेश किया गया।

==============================

ग्राम पचांयत मीनाखेडा में गृह प्रवेशम् ब्लाक स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न

रतलाम 22अक्टूबर 2022/  ग्राम पंचायत मीनाखेडा में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना अन्तर्गत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गृह प्रवेशम् का ब्लाक स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि विधायक डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय एवं मंचासीन अतिथियों जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई शम्भुलालअध्यक्ष जनपद पंचायत जावरा श्रीमती रूकमणी हेमराज हाड़ाश्री महेश सोनीश्री प्रमोद रावलजनपद सदस्य श्री आनन्दीलाल मालवीयश्री नंदकिशोर महावरश्री महेन्द्र सिंहअनुविभागीय अधिकारी श्री हिमांशु प्रजापतिमुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पचांयत श्री हेमेन्द्र गोविल थे।

कार्यक्रम के प्रारंभ में पंचासीन अतिथियों द्वारा मॉं सरस्वती की प्रतिमा का पूजन एवं वन्दना की गईजिसके पश्चात् कन्या पूजन किया गया एवं म.प्र. गान हुआ। तद्पश्चात् प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों का गृह प्रवेश करवाया गया। जनसमुदाय द्वारा प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का वर्चुअल प्रसारण देखा व सुना गया। मंचासीन अतिथियों का सरपंच श्रीमती संगीता अनुजलाल बारोडमांगीलाल पांचाल एवं माना पटेल द्वारा शॉल, श्रीफल एवं साफा से सम्मान एवं स्वागत किया गया।

डा. पाण्डेय द्वारा अपने उद्बोधन में बताया गया कि ग्राम मीनाखेडा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन राशि 50.00 लाख रू.की स्वीकृति दी गई हैजिसका टेन्डर भी हो चुका हैजिसका कार्य जल्द ही आगामी दिनों में प्रारंभ होगाजो अपने-आप में मीनाखेडा एवं आमजन के लिए बड़ी सौगात है। शासन सर्वहारा वर्ग के लिए कार्य कर रहा है। सामुदायिक स्वच्छता परिसर का शिलान्यास किया गया।

आपने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा गरीबों के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार 20 रू. किलो गेहूं लेकर 1 रू. किलो में गरीबों को दे रही है।  जनपद पंचायत जावरा क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत कुल 3290 स्वीकृत हुए है जिनमें से 1077 आवास पूर्ण हुए हैजिनका आज गृह प्रवेश करवाया गया। मीनाखेडा ग्राम पचांयत में इस वर्ष 60 आवास स्वीकृत हुए हैजिनमें से 12 आवास पूर्ण हुए हैजिनका आज माननीय अतिथियों की उपस्थिति में गृह प्रवेश करवाया गया।

कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि श्री मनोज मेहतासरपंच. श्रीमती संगीता अनुजलाल बारोडउपसरपंच श्री विनोद कुमार जायसवालपूर्व सरपंच मांगीलाल पांचालसचिव श्री गोपालसिंह राठोरजीआरएस श्री इकबाल शाहपीसीओ श्री नागेन्द्र दीक्षितआवास प्रभारी श्री सुनील शर्मासहायक यंत्री श्री अभिषेक पंवारउपयंत्री श्री हरिओम पंवारश्री मेहमूद ऑलमश्री अनील पंवारजनपद पचांयत जावरा एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थिति रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}