नगर परिषद अध्यक्ष श्री सेठिया ने हस्तशिल्पियो, छोटे व्यवसायियों का माला पहनाकर किया स्वागत

दीपोत्सव को लेकर भीष्म पितामह जैन के साथ नपं परिषद अध्यक्ष सेठिया ने किया नगर भ्रमण
संस्कार दर्शन
गरोठ– दीपोत्सव उत्सव को लेकर बाजार में रौनक छाई हुई है, ऑनलाइन शॉपिंग के दौर में लोकल फार वोकल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नगर परिषद अध्यक्ष राजेश सेठिया द्वारा जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है, त्योहारों के मद्देनजर नगर परिषद अध्यक्ष राजेश सेठिया लगातार नगर में छोटे व्यवसायियों से सीधा संवाद कर रहे हैं, इसी के चलते आज भाजपा के वरिष्ठ नेता भीष्म पितामह राजेंद्र जैन,सभापति सतीश गुजराती के साथ हस्तशिल्पियों एवं दिया, मिट्टी व्यवसायियों का मनोबल बढ़ाने के लिए उनका पुष्पहारों स्वागत अभिनंदन किया, और खरीददारी भी की।और इसी के साथ पटाखा मार्केट में जाकर पटाखा व्यवसायियों से भी चर्चा की, वहां की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। लगातार नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश सेठिया नगर में त्योहारों को लेकर व्यवस्थाओं का स्वयं निरीक्षण कर रहे हैं, ताकि व्यापारियों और आमजनों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो।