सेवाउज्जैन संभागमंदसौर
गोपाल कृष्ण गौ शाला अध्यक्ष श्री संचेती का मरोणोपरांत परिजनों ने किया लायंस क्लब को नेत्रदान

———————————————————–*–******
मंदसौर। लायंस क्लब मंदसौर द्वारा अंधत्व को समूल नष्ट करने के पुनीत एवं पवित्र उद्देश्य जारी नेत्रदान अभियान के तहत दिनांक 21-10-22 को मध्य रात्रि में मेघदूत नगर मंदसौर निवासी गोपाल कृष्ण गौशाला अध्यक्ष श्री अनिल जी संचेती डॉन की मृत्यु उपरांत नेत्रदान प्राप्त हुआ नेत्र लाभ मुनि चिकित्सालय के लायन डॉ अशोक सोलंकी द्वारा उत्सारीत कर जरूरतमंदों को निशुल्क प्रत्यारोपण हेतु गोमाबाई नेत्रालय भेजे गए नेत्रदान संपन्न कराने में लायन अध्यक्ष सुनील विजय वर्गी सचिव लायन नेम कुमार गांधी लायन विकास अग्रवाल लायन हस्तीमल जैन लायन रत्नेश कुदार लायन अंकित कीमती लायन सीए मयंक जैन उपस्थित थे।