सीतामऊ पुलिस द्वारा विगत दिनो हुई 6 लाख रुपये की चोरी का किया पर्दाफाश

—————————————–
चोरी गये 6 लाख रुपये बरामद कर व्यापारी को किये सुपूर्द
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा सम्पत्ति संबंधी आरोपीयो के विरूद्ध अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्री महेन्द्र तारणेकर व अअपु सीतामऊ सुश्री निकिता सिंह के निर्देशन मे थाना प्रभारी सीतामऊ निरीक्षक दिनेश प्रजापति द्वारा कृषि उपज मण्डी सीतामऊ के व्यापारी संजय पोरवाल के साथ हुई 06 लाख रुपये की चोरी का पर्दाफाश कर चोरी गयी 6 लाख रुपये बरामद किये । 16 अक्टूबर 2022 को फरियादी संजय पोरवाल निवासी बाकली (मण्डी व्यापारी) द्वारा अपने काउन्टर पर रखी थेली जिसमे 6 लाख रुपये नगदी तथा बैंक चेक बुक व आधार कार्ड अज्ञात बदमाश द्वारा चोरी कर ले जाने संबंधी सूचना थाना सीतामऊ पर दी थी जो थाना सीतामऊ पर फरियादी की रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 611/22 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था । गठित टीम द्वारा काफी मेहनत व छानबीन के बाद सीसीटीवी केमरे की फुटेज के माध्यम से अज्ञात आरोपी का पता उठाया जाकर उसके निवास स्थान ग्राम कड़िया सासी पर दबीश दी गई व आरोपी के घर से अपराध मे चोरी गई पुरी राशि कुल 06 लाख रुपये नगदी बैंक चेक बुक व आधार कार्ड को बरामद करने मे सफलता प्राप्त की है आरोपी की गिरफ्तारी शेष है । उक्त राशि को व्यापारी संजय पिता ओमप्रकाश पोरवाल निवासी बाकली को आज दिनांक 21.10.2022 को कृषि उपज मण्डी सीतामऊ मे सुपूर्द किये गये ।
उक्त सराहनीय कार्यवाही को लेकर व्यापारीगण द्वारा थाना सीतामऊ पुलिस स्टाँफ का कृषि उपज मण्डी सीतामऊ मे अभिवादन सम्मान भी किया गया है ।
फरार नाम आरोपी – आशीष पिता बल्लु सासी निवासी कड़िया सासी थाना बोड़ा जिला राजगढ़
उक्त सराहनीय कार्य मे निरीक्षक दिनेश प्रजापति , उनि लाखनसिंह भूरिया, उनि शुभम व्यास चौकी प्रभारी साताखेड़ी ,प्रआर 587 अजय चौहान कार्य. प्रआर 81 सुमित विजय, प्रआर 215 मोहम्मद जुल्फीकार , प्रआर 242 सुरेन्द्र सिंह , आऱक्षक 464 रणजीत सिंह आऱक्षक 834 अरुण शर्मा , आऱक्षक 17 नरेन्द्र सिंह , आऱक्षक 485 कुलश्रेष्ठ सिंह , आऱक्षक 408 घनश्याम , आऱक्षक 702 विजय सिंह, आऱक्षक 310 विक्रमसिह का विशेष योगदान रहा ।