महामाया भादवा माता के सांगा खेड़ा दरबार में मां का अद्भुत चमत्कार, दुखियों के दुःख को सहारती मां

—————————–
राजू पटेल
कुकड़ेश्वर(नीमच)। चचोर महामाया भादवा माता का दूसरा रूप चचोर चंबल नदी के तट पर बसी मातेश्वरी सांगा खेड़ा अन्नपूर्णा माता मंदिर मैं अद्भुत चमत्कार देखने को मिलते हैं मालवा की वैष्णो देवी के नाम से विख्यात नीमच जिले में देश विदेश से प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री सांसद विधायक फिल्मी कलाकारों के साथ दूरदराज से मालवा की वैष्णो देवी महामाया भादवा माता के दर्शन लाभ लेने के लिए पहुंचते हैं । चर्चाओं और भक्तों से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रद्धालु मां के आशीर्वाद से महा माया के प्रकोप से जानलेवा बीमारी लकवा के बीमार लोग मृत अवस्था में पहुंचते हैं लेकिन महामाया भादवा राणी रात में मंदिर परिसर में बिमारी से ग्रस्त मरीजों को आशीर्वाद देने निकलती हैं। यहां रात्रि विश्राम करने वाले को माता के आशीर्वाद लकवा के मरीज स्वस्थ होते देखे गए।
पिपलिया स्टेशन के रहवासी दिनेश गुर्जर एवं पुजारी कैलाश रावत ने बताया दिनेश गुर्जर के बेटे के दोनों हाथ पांव लकवे से पूर्ण रूप से खत्म हो गए थे काम नहीं कर रहे थे शक्ति ग्रस्त हो चुके थे मुझे मेरी मां और मेरे परिवार के लोग यहां मां के दरबार में माथा टेकने लाएं मां के आशीर्वाद से मैं एकदम मस्त स्वस्थ हूं बुजुर्ग मां की आंखों में आंसू झलक गए मां की कृपा से आज मेरा परिवार खुश है ।
मंदिर की व्यवस्थपक समिति के पुजारी कैलाश रावत एवं आयोजकों ने बताया कि यहां नवरात्रि पर्व पर विशेष साज-सज्जा समिति के द्वारा यहां संचालन होता है ट्रस्ट के द्वारा गांव पटेल ने कहा हमारे यहां मातेश्वरी की कृपा से देश-विदेश से लोग आकर भर्ती होते हैं मां उनके ऊपर कृपा बरसाती है यहां के जल पीने मात्र से लकवा ठीक हो जाता है मंदिर परिसर के अंदर बनी कुई मैं यहां मरीज लकवा के आते हैं और मां की सीढ़ियां के यहां लगी जाली पर उनके नाम से एक धागा लच्चा बांध कर मन्नत करके चले जाते हैं एकदम स्वस्थ हो जाते हैं यहां हमेशा मेला लगा रहता है पटेल संघ के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र पटेल भी मंदिर परिसर पहुंचे सांगा खेड़ा माता गांव चचोर के पटेल एवं मनोहर दास बैरागी के साथ मां का आशीर्वाद लिया मां से यही कामना की है मां दुखियों का कल्याण करो सब के ऊपर आप का सदैव आशीर्वाद बना रहे।