Uncategorized
नीमच जिला प्रेस क्लब के चुनाव संपन्न


नीमच जिला प्रेस क्लब नीमच के पदाधिकारियों का टाउन हॉल भवन में लोकतांत्रित प्रक्रिया से चुनाव हुआ, चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए विष्णु मीणा और अजय चौधरी के बीच कशमकश मुकाबला देखने को मिला । जिसमें में विष्णु मीणा को 2 वोट से चुनाव जीते। उपाध्यक्ष पद पर राकेश मालवीय सचिव पद पर राजेश लक्षकार, कोषाध्यक्ष राजेश भण्डारी, सहसचिव बी.एल दमामी, निर्वाचित हुए, इसके अलावा कार्यकरिणी सदस्य के दो पदों पर भानू प्रिया बैरागी महावीर चौधरी निर्वाचित घोषित किए गए, चुनाव प्रक्रिया सुबह 11 बजे शुरू हुई जो शाम 5 बजे तक चली।

मतदान के लिए कुल 192 पंजीकृत सदस्य थे, निर्धारित समय तक 162 सदस्य मतदान करने पहुंचे, मतदान के तुरंत बाद दोपहर 3 बजे से टाउन हॉल में सभी सदस्यों के सामने मतगणना प्रारंभ हुई, 4 राउंड में मतगणना सभी सदस्यों के सामने की गई, चुनाव में कड़ा मुकाबला देखने को मिला, काफी सौहार्दपूर्ण माहौल में ये चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गए। निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट मनीष जोशी, भरत गर्ग, व जिला प्रेस क्लब के सलाहकार कृष्णा शर्मा ने चुनाव की पूरी प्रक्रिया संपन्न करवाई । कोर कमेटी के सदस्य सुरेश सन्नाटा मनीष बागड़ी, महेश जैन,चिन्टू शर्मा, दिपेश जोशी भी उपस्थित रहे। मतदान प्रक्रिया में नीमच जिले के शहरी व ग्रामीण पत्रकारों ने भाग लिया।