भारतीय किसान संघ का 44 वा स्थापना दिवस शहीद चौक गरोठ पर मनाया

**********************
गरोठ।भारतीय किसान संघ के स्थापना दिवस के अवसर पर भगवान बलराम जी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर किसान संघ की कार्यशैली व 4 मार्च 1979 स्थापना दिवस का उल्लेख किया गया साथ ही रामनिवास ने बताया कि जिले में किसान संघ किसानों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने में निरंतर लगा हुआ है।
इस अवसर पर जिला कार्यकारिणी सदस्य चंद्ररसिंह राठौड़ बामणी तहसील उपाध्यक्ष श्याम सिंह चौहान श्याम सिंह चौहान पिपलिया रंजीत श्यामसिंह तंवर फूलखेडा नारायण सिंह पिपलिया रंजीत व प्रधान सिंह प्रधानसिह रंजीत सिंह, भगवानसिह लाम्भीखेडी ऊकारसिह लाखाखेडी दिपक व्यास केवलसिह खेडा बृजेश तिवारी राजेन्द्रसिंह वारनी लक्ष्मण सिंह चिकनया वीरेंद्र सिंह बुढनपुर रणजितसिह श्यामसिंह फन्याखेडी आदी किसान उपस्थित थे उक्त सूचना जिला मंत्री रामनिवास बैरागी द्वारा दी गई।