दो वार्डो को जोड़ने वाले मार्ग का कायाकल्प शुरू, सीसी रोड़ निर्माण कार्य प्रारंभ होने से लोगों में हर्ष

दो वार्डो को जोड़ने वाले मार्ग का कायाकल्प शुरू, सीसी रोड़ निर्माण कार्य प्रारंभ होने से लोगों में हर्ष
पिपलियामंडी की मौजूदा नगर परिषद शहर के आंतरिक मार्गों की काया पलटने हेतु कमर कसे हुए है। नगर के अमूमन हर वार्ड की सड़कों को बेहतर बनाए जाने के लिए परिषद के प्रयास जारी है। भाजपा समर्थित नगर परिषद बिना किसी राजनीतिक चश्में के सभी वार्डों में प्राथमिकता से विकास कार्य करती नजर आ रही है। इस परिषद का एक ही संकल्प है कि पिपलियामंडी में रहवासियों के आवागमन के लिए अच्छी सड़कें हो। यही कारण है कि नगर परिषद प्राथमिकता के आधार पर प्रत्येक वार्ड के हर गली-मोहल्ले में सड़कों की दशा सुधारने हेतु वचनबद्ध है। इस परिषद द्वारा मात्र ढाई साल के कार्यकाल के भीतर ही अनेक वार्डो में सीसी रोड की सौगात दी जा चुकी है। खास बात यह है कि उन क्षेत्रों में भी सड़कें बनाई गई जो वर्षों से उपेक्षित थे। जहाँ के नागरिक अपने वार्ड के बदहाल मार्ग से काफी परेशान होकर इनके बनने की उम्मीद ही छोड़ चुके थे। ताजातरीन मामला वार्ड क्रमांक 10 और 11 को जोड़ने वाले मार्ग का है। उक्त सड़क सालों से कंकरीली होकर राहगीरों की परेशानी का सबब बनी हुई थी। जिसे पहली बार परिषद द्वारा सीसी रोड में तब्दील किया जा रहा है। जो सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के सामने से लेकर मुकेश शर्मा के मकान तक बनाई जाएगी। इस पर करीबन 13 लाख रुपए खर्च होने का अनुमान है। इस सीसी रोड के निर्माण कार्य का शुभारंभ पिछले दिनों परिषद अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा सुनील देवरिया ने किया। ज्ञात रहे कि समीप ही सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय संचालित होता है। जहां सैंकड़ों बच्चे अध्ययन हेतु पहुंचते हैं। इसके साथ ही नजदीक ही भगवान भोलेनाथ और बालाजी का मंदिर स्थित होने से हर रोज श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है। वार्ड नम्बर 10 व 11 के नागरिकों ने अपने क्षेत्र में चमकती-दमकती सीसी रोड बनने की शुरुआत होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए परिषद का आभार जताया।
नए आयाम स्थापित करेगी नगर परिषद
नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा देवरिया ने बताया कि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा नगर विकास के लिए पिपलियामंडी नगर परिषद को हरसंभव मदद की जाती रही है। शहरभर में जो सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है, यह भी उनकी ही देन है। उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा कि उपमुख्यमंत्री देवड़ा के सहयोग से यह परिषद विकास के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगी।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश पाटीदार, किसान मोर्चा अध्यक्ष देवीलाल गुर्जर, युवा मोर्चा जिला महामंत्री अंकित शर्मा, नगर परिषद अध्यक्ष इंदिरा देवरिया,उपाध्यक्ष भारत सिंह सोनगरा, वार्ड पार्षद व सभापति श्रीमती संगीता संजय धनोतिया, पार्षद बलराम सोलंकी, प्रतिनिधि सुनील देवरिया, कमल तिवारी टोनु,संजय धनोतिया,सुनील माली, मनोहर महामाया, विक्रम पोरवाल, सीएमओ प्रवीण सेन, निकाय कर्मचारी महावीर जैन, भागीरथ कैथवास, ठेकेदार सहित वार्डवासी उपस्थित रहे।