विधायक श्री धाकड़ द्वारा भगवान धन्वंतरी के चित्र पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्वलित कर शिविर का किया शुभारंभ

***********************
भानपुरा- राष्ट्रीय आयुष मिशन जन सेवा आरोग्य सेवा आयुष विभाग मप्र के मंदसौर जिला आयुष अधिकारी डॉ कमलेश धनोतिया के निर्देशन में निशुल्क आयुष मेला (निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर ) का आयोजन पाटीदार समाज धर्मशाला भेंसोदा में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि विधायक श्री देवीलाल धाकड़ व जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती मनुप्रिया विनीत यादव,नगर परिषद उपाध्यक्ष अर्जुन शर्मा ,पूर्व पार्षद श्रीमती सीमा यादव व समाज सेवी वरिष्ठ नागरिक श्री नाथूलाल पाटीदार ,आनंदी लाल व्यास व नंदकिशोर शर्मा के अतिथि गणों कि उपस्थिति में ब्लॉक स्तरीय आयुष मेले का आयोजन मुख्य अतिथि विधायक श्री धाकड़ द्वारा भगवान धन्वंतरी के चित्र पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया गया।
शुभारंभ के पश्यात डॉ प्रकाश परिहार आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी तथा होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी लोकेश बिरले द्वारा आयुष विभाग की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
शिविर में आयुर्वेद चिकित्सा स्वास्थ्य परीक्षण हेतु आयुष विभाग की और से
डॉ अजय मंडलोई व डॉ राकेश राठौर (AMO),डॉ प्रदिप पाटीदार (CHO) होम्योपैथिक स्वास्थ्य चिकित्सा परीक्षण हेतु डॉ लोकेश बिरले (HMO) व पैरामेडिकल से राजेश जोशी,गोविंद उपमन्यु, मुरलीधर चौहान ,महेश शर्मा व धीरज शर्मा द्वारा शिविर में आये रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क आयुर्वेद व होम्योपैथी औषधि प्रदान की गई जिसमें आयुर्वेद चिकित्सा में 308 रोगियों ने तथा होम्योपैथी चिकित्सा में 114 रोगियों ने शिविर में जांच उपचार लाभ प्राप्त किया।
शिविर में विभाग की और से विभागीय जन योजना प्रर्दशनी व देवारण्य योजना के अंतर्गत औषधीय पौधो का वितरण किया गया पोषण के लिए आयुर्वेद आहार – विहार के बारे में जानकारी दी गई व योग प्रर्दशनी के द्वारा योग करे निरोग रहे की जानकारी योग प्रशिक्षक द्वारा जानकारी दी गई व आयुष क्योर एप्स वैध आपके द्वार योजना के बारे जानकारी दी गई ।
शिविर में पैरामेडिकल स्टाफ़ व योग प्रशिक्षक शरद बम्बोरीया योग सहायक व पाटीदार समाज का सहयोग सराहनीय रहा।