जिले के 42 खिलाडियों ने पास की टाइक्वोंडो की बेल्ट परीक्षा

09 नवम्बर को प्रारम्भ हुई थी परीक्षा 30 नवम्बर को चित्तौड़ के किले पर किया गया समापन
नीमच। नीमच जिला टाइक्वोंडो संघ (मान्यता प्राप्त मध्य प्रदेश टाइक्वोंडो संघ) द्वारा जिला अध्यक्ष रतनलाल निर्वाण के मार्गदर्शन एवं मध्यप्रदेश ताइक्वाण्डो संघ के नियमानुसार नीमच के कुल 42 खिलाडियों की बेल्ट परीक्षा ली गयी, जिसमें सभी खिलाडियों ने अपनी-अपनी बेल्ट केटेगिरी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए बेल्ट परीक्षा पास की।जिला टाइक्वोंडो संघ सचिव एवं मुख्य प्रशिक्षक जय प्रकाश लोधा ने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा की शुरुआत में सभी खिलाडियों ने 9 नवम्बर को होटल राज पेलेस से दौड लगाना प्रारंभ किया जो बिसलवास कलाँ स्थित हनुमान घाटी पर खत्म हुई। दौड मे बॉयज़ केटेगरी मे वासु चारण एवं हिमेशसिंह राठौड़ प्रथम एवं गर्ल्स केटेगिरी मे रानी शाह एवम अर्शीन प्रथम आये। वहा पहुँच कर सभी खिलाडियों का वार्मअप एवं ड्रिल की परीक्षा ली गयी जिसमें बालिका वर्ग मे जीविका नागदा एवं वानी शर्मा, बालक वर्ग मे इमेन्युल पॉल एवं मयंक मित्तल ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की। ड्रिल के बाद पहाड़ों पर हार्ड वर्क करवाया गया जिसमें सभी की इस्टेमिना की परीक्षा ली गयी। हार्ड वर्क में बालिका वर्ग में दीपिका राठौड़ एवं कृष्णा जोशी ने एवं बालक वर्ग पंकज नागदा एवं एकांश प्रजापत में प्रथम श्रेणी स्थान प्राप्त किया।
मध्यप्रदेश ताइक्वांडो संघ की तरफ से परीक्षा लेने आये निलेश सैनी और विशालसिंह ने सभी खिलाडियों का टेक्निकल एक्जाम लिया और टाइक्वाण्डो की बारीकियों को समझाया। टेक्निकल एक्जाम में बालिका वर्ग में वेदिका अहीर, दक्षा चौधरी, डिंपल अहीर, बालक वर्ग मे मयंक पंवार, प्रिंस वेस्टलीज़ ने प्रथम श्रेणी में एक्जाम पास किया।
16 नवंबर को रेल्वे स्टेशन स्थित क्लास पर सभी खिलाडियों का ब्लॉक पंच, किक एवं पुमसे का इक्जाम लिया गया, जिसमे सभी ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए परीक्षा पास की। ब्लॉक पंच में अशरीन शाह, भुविका सोनी, सुहाना परिहार, आयात शाह ने प्रथम श्रेणी में पास किया।
एक्जाम का समापन 28 नवम्बर को चित्तौड़गढ़ के किले पर हुआ, जिसमें सभी खिलाडियों ने किले पर म्युजियम मे जाकर अपना लिखित इक्जाम दिया एवं मौखिक एक्जाम देकर अपने-अपने बेल्ट केटेगिरी के एक्जाम पास किए, जहाँ पर ड्यूटी पर तैनात पंडित मुकेश कुमार ने विशेष सहयोग प्रदान किया।
बेल्ट एक्जाम को जिला सचिव एवं मुख्य प्रशिक्षक जयप्रकाश लोधा के मार्गदर्शन में कोच अभिषेक (विक्की) बैरागी, महेश नायक, सूरज कच्छवा, भूमिका गोयल द्वारा सम्पन्न करवाया गया।
बेल्ट परीक्षा पास करने वाले खिलाडियों के नाम इस प्रकार है–
प्री येल्लो बेल्ट परीक्षा पास करने वाले कुल 9 खिलाडी :- केशव टांक, विविका सोनी, निशंक मतानिया, सक्षम मतानिया, भूमिका अहीर, सांविका चौधरी, रणवीर खरे, कनिष्क शर्मा, कृष्णा अहीर
येलो बेल्ट पास करने वाले 22 खिलाडी :- आयत शाह, भूविका सोनी, इमेन्युल पॉल, विद्या कुमारी, सृष्टि कटारिया, डिंपल अहीर, प्रिंस वेस्टलीज़, वासु चारण, विनीत, लाल सिंह, पंकज नागदा, सुहाना परिहार, अंजलि सेन, हर्षिता सेन, तन्मय नागदा, जीविका नागदा, कृष्णा जोशी, मयंक पंवार, प्रकांश प्रजापत, निरंजन जोशी, हिमांशी शर्मा, योगिता भाटी
ग्रीन बेल्ट पास करने वाले कुल नौ खिलाडी :- वानी शर्मा, अर्शीन खान, दक्षा चौधरी, अशरीन शाह, हिमेशसिंह राठौड़, मयंक मित्तल, रानी शाह, ऋषभ रजौरा, करनसिंह राठौड़ ग्रीन वन एवं ब्लू बेल्ट पास करने वाले कुल दो खिलाडी वेदिका अहीर, दीपिका राठौर।


