अधिकृत अधिकारी के हस्ताक्षर के अभाव में आय- मूल निवासी प्रमाण पत्र नहीं मिलने से आमजन परेशान

अधिकृत अधिकारी के हस्ताक्षर के अभाव में आय- मूल निवासी प्रमाण पत्र नहीं मिलने से आमजन परेशान
सीतामऊ। प्रदेश सरकार द्वारा आम जनों को शासन की योजनाओं तथा अन्य प्रमाण पत्र आदि को बनाने और समय पर लाभ मिले इसके लिए लोक सेवा गारंटी योजना प्रारंभ की गई। परंतु सीतामऊ में लोक सेवा केन्द्र से नागरिकों के आय और मूल निवासी प्रमाण पत्र कई दिनों से नहीं बने। जानकारी के अनुसार आय मूल निवासी के लिए जिस दिन आवेदन किया जाता है उसी दिन आवेदन लोक सेवा केन्द्र द्वारा अधिकारी की ओर संप्रेषित कर डिजिटल हस्ताक्षर हेतु भेजा जाता है। उसके दूसरे दिन ही आय मूल निवासी प्रमाण पत्र संबंधित आवेदन करता को प्राप्त हो जाता है। आवेदन पर हर एक दिन अलग-अलग अधिकारी के डिजिटल हस्ताक्षर से आवेदन डिस्पोज किया जाता है। पर सीतामऊ में नियुक्त अधिकारी के डिजिटल हस्ताक्षर हेतु अभी तक डोंगल नहीं बन पाया है।जिससे आय मूल निवासी के आवेदक परेशान हो रहे हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि डिजिटल हस्ताक्षर सोमवार और मंगलवार के दिन के लिए अधिकृत ब्लॉक शिक्षा अधिकारी है जिनका रिटायरमेंट 31 दिसंबर को होना है। ऐसे में लगभग डेढ से 2 माह से आवेदन करता प्रमाण पत्र को लेकर परेशान हो रहे हैं।इसको लेकर स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया गया। जबकि शासन के निर्देशानुसार लोक सेवा में आम जनता को समय पर उनका कार्य हो इसको लेकर रोजाना हर अधिकारी की अलग-अलग डिजिटल हस्ताक्षर के लिए नियुक्ति रहती हैं।
इस संबंध अनुविभागीय अधिकारी शिवानी गर्ग ने कहा कि इस संबंध मे मै बात कर समस्या का समाधान करवाती हूं।
इसको लेकर लोक सेवा प्रबंधक वैभव बैरागी मंदसौर से संपर्क करना चाहा तो उनका मोबाइल व्यस्त बताया गया।
==============


