रतलामी नमकीन की भोपाल में भारी मांग, ज्योति आजीविका स्वयं सहायता समूह जावरा द्वारा लगाया गया स्टाल

रतलामी नमकीन की भोपाल में भारी मांग, ज्योति आजीविका स्वयं सहायता समूह जावरा द्वारा लगाया गया स्टाल
रतलाम : सोमवार, नवम्बर 3, 2025
70 वे मध्य प्रदेश स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर 01 से 03 नवम्बर 2025 तक राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन लाल परेड ग्राउंड भोपाल में किया गया। जिसमे आजीविका मिशन के 15 स्वयं सहायता समूह के उत्कृष्ट उत्पादों का प्रदर्शन सह विक्रय हुआ। जिसमे रतलाम जिले के ज्योति आजीविका समूह की संतोष कुंवर और विनीता शर्मा द्वारा रतलामी नमकीन की स्टॉल लगाई गई ।ज्योति स्वयं सहायता समूह ग्राम बोरदा तहसील जावरा द्वारा रतलामी सेव, लहसुन सेव, आलू चिप्स, सिंग दाना का स्टॉल लाल परेड ग्राउंड भोपाल में लगाया गया। समूह का स्टाल सभी के आकर्षण का केंद्र रहा।
रतलामी नमकीन की भारी मांग भोपाल में रही। पहले दिन ही 100 किलो नमकीन समूह द्वारा विक्रय कर दिया गया। समूह ने पुनः 100 किलो नमकीन बुलाकर विक्रय किया है। समूह ने मेले में लगभग ₹40000 का नमकीन विक्रय किया। रतलामी नमकीन के स्वाद और गुणवत्ता को भोपाल के निवासियों द्वारा पसंद किया गया। स्टाल निरिक्षण मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, अपर सचिव श्री अरविन्द दुबे ,प्रधान सचिव संस्कृति विभाग श्री पी एस गोतम और ओ. एस. डी. सीएम श्री एल. एस. चौहान द्वारा किया गया। दूरभाष पर ओ. एस. डी., सीएम द्वारा जिले के आजीविका मिशन अमले और स्वयं सहायता समूह की दीदियों को बधाई व शुभकामनाएं दी गई।


