सम्मानमंदसौर जिलासीतामऊ
सहायक उपनिरीक्षक श्री अशोक पारिख के सेवानिवृत्त होने पर भव्य स्वागत अभिनंदन किया

सहायक उपनिरीक्षक श्री अशोक पारिख के सेवानिवृत्त होने पर भव्य स्वागत अभिनंदन किया

सीतामऊ। कृषि उपज मंडी सीतामऊ निरंतर प्रगति के आधार स्तंभों में सहायक उप निरीक्षक श्री अशोक पारीख सेवानिवृत होने पर फूल मालाओं से भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया।स्वागत अभिनंदन समारोह के पूर्व कृषि व्यापारी किसानों हम्माल बंधुओं तथा उपज मंडी परिवार के साथ उपनिरीक्षक श्री अशोक पारिख ने मंडी प्रांगण स्थित बालाजी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना कर दर्शन आशीर्वाद प्राप्त किया। तत्पश्चात वहां से मंडी के सभा हॉल पहुंचे जहां पर भव्य साल श्रीफल स्मृति चिन्ह भेंट कर और फुल मालाओं को पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया। अभिनंदन समारोह में धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उप निरीक्षक श्री पारिख ने संबोधित करते हुए कहा कि सीतामऊ मंडी में लगभग मेंरा ढाई वर्ष का कार्यकाल बीता यहां मुझे बहुत ही अच्छा लगा मैंने भी मंडी में समर्पित भाव से कार्य करने का प्रयास किया पहले मंडी कि स्थिति और अब बहुत अंतर है यह सब हम सबके द्वारा किए गए कार्यों के सार्थक प्रयास है। पहले किसानों का रुझान कम था पर अब यह मंडी प्रांगण भी छोटा लगने लगा है। इसके लिए 10 एकड़ जमीन मंडी से लगी उसकी मांग फाईल भेज रखी है इसके लिए व्यापारी किसान बंधु और जनप्रतिनिधि गणों कि पहल कि आवश्यकता है।यहां टीन सेड भी बन गये एक टीन शेड और का भूमि पूजन रविवार को होने जा रहा है। इसके बाद वर्तमान स्थिति के अनुसार किसानों कि फसल भी खुले जगह में रखने कि जरुरत नहीं होगी। मेरा प्रयास मंडी का निरंतर विकास हो रहा है इस कड़ी में मैंने सभी व्यापारियों के गोदाम मंडी परिसर बनाने के लिए पट्टे देने कि कार्यवाही भी कि पर शासन द्वारा रोक लगने के कारण नहीं मिल सकें।श्री पारिख ने कहा कि आप सभी ने जो प्रेम सहयोग प्रदान किया और आज के सेवानिवृत्त दिवस पर स्वागत कर सम्मान प्रदान किया आपका धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।
इन्होंने भी संबोधित किया-
इस अवसर पर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सुभाष रतनावत सचिव श्री विश्वास जॉन लेखपाल श्री होकम सिंह पंवार मंदसौर से पधारे गिरीश पारिख तुलावटी संघ अध्यक्ष श्री खुमानसिंह सिसोदिया, रमेश सिंह गुर्जर, आदि ने अपने संबोधन में श्री पारिख के सेवानिवृत्त होने पर बधाईयां दी एवं मंगलकामनाओं के साथ आपके कार्यकाल तथा अपने साथ यादों के पल पर अपने विचार व्यक्त किए।समारोह का संचालन संपादक लक्ष्मीनारायण मांदलिया ने एवं पुत्र सचिन पारिख युनियन बैक ने आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ श्री कारुलाल शर्मा, व्यापारी एसोसिएशन उपाध्यक्ष मुकेश राठौर, गोलु जैन मंदसौर से पधारे मित्र परिवार जन व्यापारी गण तुलावटी हम्माल बंधु मंडी कर्मचारी उपस्थित रहे।उल्लेखनीय की श्री अशोक जी पारीक में मंडी बोर्ड की इस कड़ी में 1 अक्टूबर 1990 को अपनी सेवा का प्रथम पायदान पर कदम रखा था। आपका सफर मंदसौर सीतामऊ सुवासरा नीमच पेटलावद पुनः सीतामऊ में 8 फरवरी 2023 से अब तक लगभग ढाई वर्ष तक तथा सेवा के 35 वर्ष पूर्ण कर सेवा निवृत्ति की ओर कदम बढ़ाया है।


