नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 12 अप्रैल 2025 शनिवार

/////////////////////////////

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच द्वारा एक वर्ष की संविदा पर तीन पदों की भर्ती

नीमच 11 अप्रेल 2025, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच द्वारा लीगल एड डिफेंस काउंसिल ऑफिस हेतु तीन पदों पर एक वर्ष की संविदा के आधार पर भर्ती की जा रही है। इन पदों में एक पद ऑफिस असिस्टेंट, एक पद रिसेप्शनिस्ट सह डाटा एंट्री ऑपरेटर तथा एक पद ऑफिस प्यून सम्मिलित हैं।

इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 मई 2025 निर्धारित की गई है। इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच के कार्यालय में कार्यालयीन समय में व्यक्तिगत रूप से या डाक के माध्यम से प्रस्तुत कर सकते हैं।

सभी पदों के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है। इन पदों की विस्तृत योग्यताएँ एवं आवेदन पत्र का प्रारूप जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच के कार्यालय से कार्यालयीन समय में प्राप्त किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त, आवेदन पत्र और अन्य योग्यताएं जिला न्यायालय नीमच की आधिकारिक वेबसाइट https://district.mphc.gov.in/ पर भी उपलब्ध हैं। उक्त पदों पर अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार तथा व्यवहारिक, कंप्यूटर दक्षता परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।

===============

चार लाख की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत

नीमच 11 अप्रेल 2025, अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व मनासा श्री पवन बारिया ने राजस्‍व पुस्‍तक परिपत्र भाग 6(4) के तहत एक पीडित परिवार को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई है। एसडीएम मनासा द्वारा ग्राम दशुर, पोस्‍ट अम्‍बादा, अमरावती महाराष्‍ट्र निवासी रूपेश पिता शिवराम गरासिया की 31 दिसम्‍बर 2023 को हरिपुरा में पानी में डूबने से मृत्‍यु हो पर मृतक की वारिस माता इंदिरा पति शिवराम शरयाम को 4 लाख की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई है। तहसीलदार रामपुरा द्वारा पीडित परिवार को आर्थिक सहायता का प्रकरण तैयार कर स्‍वीकृति के लिए एसडीएम मनासा को प्रस्‍तुत किया गया था।

===================

कर्नाटक के राज्‍यपाल श्री गेहलोत आज हर्खियाखाल बालाजी मंदिर में दर्शन करेंगे

नीमच 11 अप्रेल 2025, कर्नाटक के महामहिम राज्‍यपाल श्री थावरचंद गेहलोत आज 12 अप्रेल 2025 को नीमच जिले के हर्खियाखाल बालाजी मंदिर में दर्शन कर, पूजा अर्चना करेंगे। महामहिम राज्‍यपाल 12 अप्रेल को प्रात: 8.45 बजे मंदसौर से प्रस्‍थान कर प्रात:9.20 बजे हर्खियाखाल बालाजी मंदिर नीमच पहुचकर बालाजी के दर्शन कर पूजा अर्चना करने के बाद प्रात:9.45 बजे नागदा जक्‍शन उज्‍जैन के लिए प्रस्‍थान करेंगे।

===============

कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने ग्रामीणों के साथ ग्राम ढ़ढे़री की प्राचीन बावड़ी की साफ-सफाई कर, किया श्रमदान

कलेक्‍टर ने फावड़ा चलाकर, की बावड़ी की सफाई- झाड़ि‍यॉं उखाड़ी

नीमच 11 अप्रेल 2025, जिले में चलाए जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जल संरचनाओं के निर्माण, जीर्णोद्धार, मरम्‍मत एवं जन सहयोग से जल संरचनाओं के साफ-सफाई का कार्य वृहद स्‍तर पर किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को नीमच जिले के जनपद मनासा की ग्राम पंचायत ढ़ंढेरी पहॅुच कर, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने गांव में स्थित प्राचीन बावड़ी पर ग्रामीणों के साथ श्रमदान कर, बावड़ी की साफ-सफाई की। उन्‍होने फावड़ा चलाकर, बावड़ी की सीढियों (स्‍टेप) की मिट्टी हटाई और अपने हाथों से झाड़ि‍या उखाड़ कर, बावड़ी की साफ-सफाई के लिए श्रमदान किया।

इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, एसडीएम श्री पवन बारिया, जनपद सीईओ श्री अरविंद डामोर, सरपंच श्री रोड़ीलाल कछावा एवं उप सरपंच श्री मनोहर राठौर, श्री लोकेश तुगनावत, श्री रामविलाश पाराशर, श्री शांतिलाल पाराशर, श्री रामचंद्र कुशवाह सहित बड़ी संख्‍या में पंचायत पदाधिकारि‍यों, जनअभियान परिषद की नवांकुर संस्‍था के सदस्‍यों और ग्रामीणों ने उत्‍साहपूर्वक कलेक्‍टर के साथ बावड़ी की स्‍वच्‍छता के लिए श्रमदान किया।

कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने अधिकारियों के साथ ढ़ंढेरी नदी का अवलोकन कर, वहॉं क्षतिग्रस्‍त स्‍टाप डेम के स्‍थान पर नवीन स्‍टाप डेम निर्माण के लिए स्‍थल का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को प्रांकलन बनाने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा, कि जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत बड़े तालाबों से मिट्टी निकालने का कार्य किया जा रहा है। इससे किसानों को उपजाऊ मिट्टी अपने खेतों में डालने के लिए उपलब्‍ध होगी। साथ ही तालाब का गहरीकरण होने से उनकी जल भराव क्षमता एवं क्षेत्र के जल स्‍तर में वृद्धि होगी। कलेक्‍टर ने जल गंगा संवर्धन अभियान को जन सहभागिता से जन आंदोलन बनाने में पंचायत पदाधिकारियों की महत्‍वपूर्ण भूमिका बताते हुए जल संरक्षण, जल संरचनाओं के निर्माण के लिए ग्रामीणों को जागरूक कर, अभियान में उनकी सहभागिता बढ़ाने पर भी जोर दिया। कलेक्‍टर ने उपस्थित ग्रामीणों को जल संरक्षण एवं पानी बचाने के लिए सामुहिक शपथ भी दिलाई। उन्‍होने बावड़ी का पूजन अर्चन कर, साफ-सफाई अभियान का शुभारंभ भी किया।

जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव ने जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जिले में जल संरक्षण कार्यो की जानकारी देते हुए बताया, कि जिले में 18 तालाबों का गहरीकरण कार्य किया जाकर, मिट्टी निकाली जा रही है। 173 तालाब गहरीकरण के लिए चिन्हित किए गए है। जिले में 22 नए अमृत सरोवर, 82 नये खेत तालाब एवं 7 नए तालाबों के निर्माण का कार्य चिन्हित किया गया है। 85 बावडियों, 196 चेकडेम एवं स्‍टापडेम की मरम्‍मत एवं साफ-सफाई के कार्य इस अभियान के तहत आगामी 30 जून 2025 तक करवाए जाएंगे।

==============

जिले के समर्थन मूल्‍य गेहूं उपार्जन केंद्रों पर हो रही है गेहूं की बम्‍पर आवक

कलेक्‍टर ने किया हॉंसपुर में उपार्जन केंद्र का निरीक्षण

नीमच 11 अप्रेल 2025, जिले के समर्थन मूल्‍य पर गेहूं खरीदी केंद्रों पर प्रशासन द्वारा किसानों की सुविधा के लिए की गई व्‍यवस्‍थाओं और उर्पाजित गेहूं का किसानों को समय पर ऑनलाईन भुगतान की व्‍यवस्‍था के फलस्‍वरूप उपार्जन केंद्रों पर गेहूं की बम्‍पर आवक हो रही है। यह बात नीमच जिले के मनासा उपखण्‍ड के ग्राम हॉंसपुर में स्‍थापित समर्थन मूल्‍य गेहूं उपार्जन केंद्र पर गेहूं विक्रय के लिए आए किसानों ने कलेक्‍टर से चर्चा में कही। कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने शुक्रवार को हासपुर में स्‍थापित उपार्जन केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण कर, गेहूं उपार्जन कार्य का जायजा लिया और किसानों से चर्चा की। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, एसडीएम श्री पवन बारिया व अन्‍य अधिकारी उपस्थि‍त थे।

उपार्जन केंद्र पर आए तुमड़ा के किसानों ने कलेक्‍टर से चर्चा में उपार्जन केंद्र पर की गई व्‍यवस्‍थाओं की सराहना करते हुए कहा, कि उन्‍हें उपार्जन केंद्र पर कोई भी समस्‍या नहीं है। उपार्जन केंद्र प्रभारी ने गेहूं की बम्‍पर आवक को ध्‍यान में रखते हुए कलेक्‍टर से उपार्जित गेहूं को खरीदी केंद्र से वेयरहाऊस तक पहुँचाने परिवहन व्‍यवस्‍था के लिए 3 ट्रक प्रतिदिन उपलब्‍ध करवाने का आगृह किया। उन्‍होने कहा, कि प्रतिदिन लगभग 2200 कट्टे गेहूं का उपार्जन हासपुर में हो रहा है। कलेक्‍टर ने उपार्जन केंद्र पर खरीदे गए गेहूं का अवलोकन कर, गुणवत्‍ता परखी और कहा, कि समर्थन मूल्‍य खरीदी केंद्र पर काफी अच्‍छी गुणवत्‍ता का गेहूं आ रहा है।

==========

नीमच में भाजपा का गांव चलो-बस्ती चलो दो दिवसीय अभियान
नीमच। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता, जल संरक्षण और पर्यावरण की सुरक्षा को बढावा देने के उद्देश्य से जिलेभर में भाजपा का गांव चलो-बस्ती चलो अभियान आज से प्रारंभ होगा ।
उक्त जानकारी देते हुए प्रभारी हेमन्त हरित एवं अशोक विक्रम सोनी ने बताया कि दिनांक 12 एवं 13 अप्रैल को गांव चलो बस्ती चलो अभियान में जनप्रतिनिधि एवं वरिश्ठ नेता गांव/बस्ती चलो अभियान में भाग लेंगे और प्रतिदिन 8 घण्टे क्षेत्र में बिताकर मंदिर या अस्पताल या स्कूल या गलियों में स्वच्छता अभियान, विभिन्न योजनाओं के 10 लाभार्थियों से मिलकर उनसे बातचीत, आंगनवाडी केन्द्र या स्कूल या पशु चिकित्सालय या प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र या पंचायत कार्यालय या किसी अन्य सरकारी संस्थान का दौरा, जल स्त्रोतों/निकायों की सफाई, भाजपा कार्यकर्ताओं एवं भाजपा के झण्डों के साथ सभी गलियों में यात्रा निकालना, संध्या में ग्रामीणों या निवासियों की चौपाल, सामाजिक नेताओं के घर जाना, वरिश्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं, आपातकाल में मीसा/डीआरआई के तहत गिरफ्तार व्यक्तियों, कारसेवकों को सम्मानित करना, बूथ समिति की बैठक लेना आदि में से 5 कार्य अनिवार्य रूप से करेंगे। जिला स्तर पर इन कार्यों को करने वाले कार्यकर्ताओं के नाम की मेपिंग कर प्रदेश को भेजी जाएगी।

=================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}