
अयोध्यापुरम् तीर्थ प्रणेता आचार्य भगवंत श्री का डग नगर में हुआ मंगल प्रवेश
डग(संजय)-कस्बे में आज अयोध्यापुरम् तीर्थ प्रणेता आचार्य भगवंत श्री जिन-हेमचंद्रसागर सूरीश्वर मसा, आचार्य भगवंत विरागचंद्र सागर, आचार्य भगवंत पद्मचन्द्रसागर मसा आदि ठाणा 11 का डग नगर में मंगल प्रवेश हुआ। डग नगर की सीमा पर स्थित भेरू महाराज मंदिर परिसर में समाज जन की नवकारसी का आयोजन हुवा जिसमे सम्पूर्ण जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ डग उपस्थित रहा नवकारसी के पश्चात पूज्य आचार्य भगवंत सह गुरु भगवंतों का भव्य सामैय्या किया गया सभी साधु भगवंतों का बाजे-गाजे के साथ डग कस्बे में सुबह 10 बजे मंगल प्रवेश हुवा , जिस दौरान समाज बंधुओं व बड़ी संख्या में महिलाओं ने परिवार सहित अपने घर के समक्ष गवली कर गुरु भगवंतों को बधाया । जुलूस नया बस स्टैंड से प्रारंभ हुवा जो पुराना बस स्टैंड होता हुवा बुधवारिया दरवाजा,होली थड़ा, गणेश मंदिर से जैन मंदिर पहुँचा जहां गुरुदेव ने धर्म सभा को संबोधित किया व जैन मंदिर की प्राचीन प्रतिमाओं को दर्शन वंदन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे वही गुरुदेव की निश्रा में गुरुवार को सुबह पत्रिका लेखन का शुभारंभ होगा उसके बाद स्वामीवात्सल्य होगा।