महाविद्यालय जनभागीदारी समिति की बैठक सम्पन्न,बैठक में कई निर्णय पारित किए
महाविद्यालय जनभागीदारी समिति की बैठक सम्पन्न,बैठक में कई निर्णय पारित किए
सीतामऊ -शासकीय महाविद्यालय में 20 दिसंबर 2024 को महाविद्यालय के जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री अंकित पटवा के अध्यक्षता में एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रकाश सोलंकी के निर्देशन में समिति सदस्यों एवं महाविद्यालय के स्टाफ के साथ जनभागीदारी समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में ● महाविद्यालय के विद्यार्थियों एवं स्टाफ के परिचय पत्र सुनिश्चित करना।● महाविद्यालय के स्टाफ का यूनिफॉर्म सुनिश्चित करना ,●परिसर की साफ सफाई सुनिश्चित करना● सार्थक ऐप पर उपस्थिति सुनिश्चित करना● खेलकूद कलैंडर निर्धारित करना● शौचालयों की सफाई सुनिश्चित करना● पेयजल एवं टंकी की सफाई सुनिश्चित करना● परिसर में कैंटीन की व्यवस्था करना● खेल के मैदान की साफ सफाई सुनिश्चित करना● कबूतर जाली की व्यवस्था निर्णय पारित किए गए।