रेलवे फाटक पर ट्रक की स्टेयरिंग राड टूटी, रीवा-जबलपुर इंटरसिटी कुछ मिनट पहले ही गुजरी, बड़ा हादसा टला
=========
रेलवे फाटक पर ट्रक की स्टेयरिंग राड टूटी, रीवा-जबलपुर इंटरसिटी कुछ मिनट पहले ही गुजरी, बड़ा हादसा टला
कटनी। जबलपुर-कटनी रेल खंड के बीच स्लीमनाबाद के पास सलैया फाटक पर शनिवार की सुबह एक ट्रक फंस गया। फाटक पार करते वक्त ट्रैक के बीच इस ट्रक की स्टेयरिंग राड टूट गई, जिससे वो वहीं खड़ा हो गया।
करीब एक घंटे ट्रैक पर गाड़ियों की आवाजाही प्रभावित रही
अचानक हुई इस घटना के बाद तत्काल रेलवे के उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना देकर गाड़ियों की आवाजाही को नियंत्रित कराया गया। इस घटना के चलते करीब एक घंटे ट्रैक पर गाड़ियों की आवाजाही प्रभावित रही। बता दें कि रीवा से जबलपुर आने वाली इंटरसिटी 22190 कुछ मिनट पहले ही गुजरी थी,थोड़ा सा लेट होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
ट्रक को तनिक भी आगे बढ़ाने से अनियंत्रित हाेने का खतरा रहा
प्राप्त जानकारी के अनुसार जबलपुर-कटनी रेलखंड में स्लीमनाबाद और डुंडी स्टेशन के बीच सलैया फाटक पर 16 चक्का ट्रक की स्टेयरिंग राड टूट गई। इस वजह से स्टेयरिंग फेल हो गया। ट्रक को यहां से तनिक भी आगे बढ़ाने से ट्रक के अनियंत्रित हाेने का खतरा रहा, इसी के चलते ड्राइवर ने ट्रक को वहीं रोक दिया।
जहां तहां खड़ी रहीं ट्रेनें
सुबह करीब 9.40 बजे हुई इस घटना से मंडल रेलवे मुख्यालय तक हड़कंप मच गया।
दोनों ट्रैक ब्लाक होने से दोनों ही ओर की गाड़ियों का आवागमन प्रभावित हो गया था।
तत्काल ट्रक को ट्रैक से हटाने का प्रयास शुरू हुआ। एक घंटे से अधिक का समय लगा।
12150 दानापुर, 12190 महाकोशल, 07652 जालना विशेष किराया गाड़ी रुकी रहीं।
रीवा से जबलपुर आने वाली इंटरसिटी 22190 सहित कई का आवागमन प्रभावित हुआ।
साढ़े दस बजे यातायात बहाल हुआ तो रेल प्रशासन के जिम्मेदारों ने राहत की सांस ली।
ट्रक की स्ट्रेयरिंग टूटने के कारण ट्रक बीच पटरी पर फंस गया था
पश्चिम मध्य रेलवे के रेलवे फाटक पर ट्रक फंसने के कारण रेल यातायात बाधित होने से दो ट्रेनें महाकोशल एक्सप्रेस और दानापुर एक्सप्रेस ट्रेने का आवागमन प्रभावित हुआ। बताया जाता है कि ट्रक की स्ट्रेयरिंग टूटने के कारण ट्रक बीच पटरी पर फंस गया था।
महाकौशल-दानापुर एक्सप्रेस को स्लीमनाबाद स्टेशन में खड़ा किया था
पानउमरिया से कटनी मार्ग बाधित रहा। सलैया फाटक में ट्रक के फंसने के कारण महाकौशल एवं दानापुर एक्सप्रेस को स्लीमनाबाद स्टेशन में खड़ा रखा गया। जब तक कि ट्रक को ट्रैक से हटाया नहीं गया सुबह 9.50 से लेकर 10.40 तक ट्रैक पर ट्रक फंसा रहा, जिसके कारण अफरा तफरी मची रही।
विभाग की लापरवाही के चलते ये सब घटित हुआ
अगर अभी भी सुधार नहीं किया गया तो आगे भी कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है। इस पूरे मामले को लेकर स्लीमनाबाद स्टेशन में बात की गई तो उन्होंने बताया कि ट्रैक पर ट्रक लगभग 50 मिनट तक फंसा था, जिसके कारण दो ट्रेन महाकौशल एवं दानापुर स्लीमनाबाद स्टेशन पर खड़ी रही। 50 मिनट के बाद ट्रक को ट्रैक से बाहर किया गया तब आवागमन शुरू हुआ।