सत्यनारायण पाटीदार ने उपचुनाव में मारी बाजी, बने बरखेड़ा लोया के सरपंच

==========================
गरोठ। समिति स्थित ग्राम पंचायत बरखेड़ा लोया फेरिक सरपंच पद के निर्वाचन संपन्न हुए जिसमें सत्यनारायण पाटीदार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बहादुर सिंह चौहान को 241 मतों से पराजित किया मतगणना के पश्चात रिटर्निंग ऑफिसर नारायण नांदेड़ा द्वारा विजय उम्मीदवार श्री सत्यनारायण पाटीदार को निर्वाचित प्रमाण पत्र प्रदान किया गया ।
इसके पश्चात श्री पाटीदार समर्थकों के साथ गरोठ पहुंचे जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौराहे से होते हुए बरखेड़ा लोया आतिशबाजी के साथ विजय जुलूस निकाला गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बरखेड़ा लोया में पंचायत चुनाव में सरपंच पद का आरक्षण अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित हुआ था परंतु ग्राम पंचायत क्षेत्र में इस वर्ग का एक भी मतदाता नहीं होने के कारण यहां पर सरपंच का चुनाव नहीं हो पाया जिसके चलते सरपंच पद रिक्त रहा इस दौरान प्रशासन द्वारा तात्कालिक उपसरपंच सत्यनारायण पाटीदार को कार्यवाहक सरपंच के रूप में नियुक्त किया गया था ।
उक्त रिक्त पद का आरक्षण प्रशासन द्वारा मुक्त किया गया जिसके पश्चात यहां तीन उम्मीदवारों ने अपना भाग्य आजमाया जिसमें सत्यनारायण पाटीदार को 1068 मत बहादुर सिंह चौहान को 827 मत वही विष्णु कुमार को 39 मत एवं नोटा को 5 मत प्राप्त हुए इस प्रकार सत्यनारायण पाटीदार सर्वाधिक मत प्राप्त कर विजय हुए।